'पाकिस्तान में क्रिकेट से आराम लेने का मतलब करियर खत्म', पाकिस्तानी गेंदबाज ने सिस्टम की खोली बड़ी पोल

'पाकिस्तान में क्रिकेट से आराम लेने का मतलब करियर खत्म', पाकिस्तानी गेंदबाज ने सिस्टम की खोली बड़ी पोल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मैच के दौरान नसीम शाह के साथ शाहीन अफरीदी

Story Highlights:

Naseem Shah : नसीम शाह ने खोली बड़ी पोल

Naseem Shah : पाकिस्तान क्रिकेट के सिस्टम पर उठाया सवाल

Naseem Shah : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछले साल तक शाहीन शाह अफरीदी के साथ जोड़ी बनाकर घातक तेज गेंदबाजी करने वाले नसीम शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट के सिस्टम से जुड़ा बड़ा खुलासा कर डाला. करीब पांच महीने बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले नसीम शाह का मानना है कि पाकिस्तान में अगर आप रेस्ट करने चले गए तो फिर आप ये समझ लीजिए कि आपका करियर खत्म. नसीम का यही बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है.


5 महीने बाद नसीम शाह की वापसी 


नसीम शाह की बात करें तो पिछले साल 2023 में होने वाले एशिया कप के दौरान वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को उनकी काफी कमी खली थी. लेकिन अब पाकिस्तान सुपर लीग के जारी 2024 सीजन में करीब 5 महीने बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने के साथ नसीम फिर से फॉर्म में नजर आ रहे हैं और 7 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं.

नसीम शाह ने क्रिकविक से बातचीत के दौरान कहा,

 

इस तरह के डर और समस्या से बचने का यही तरीका है कि फिजियो या गेंदबाजी कोच किसी सीरीज से पहले ही तय कर लें कि कौन सा तेज गेंदबाज कितने मैच एक सीरीज में खेलेगा. इस चीज से स्थिति बेहतर हो सकती है लेकिन ये हमारे क्रिकेट कल्चर में अभी तक नहीं हुआ है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : 'रोहित शर्मा को बोल्ड करना बेन स्टोक्स की किस्मत...', 9 महीने बाद गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड कप्तान को लेकर कोच ने ये क्या कहा ?

IND vs ENG : देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट में डेब्यू में फिफ्टी जड़ने के बाद खोला बड़ा राज, कहा - मैदान में जाने से पहले राहुल द्रविड़ ने मुझे…

IND vs ENG, Day 2 Stumps : रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों से भारत ने 255 रनों की बनाई बढ़त, इंग्लैंड पर मंडराया हार का संकट