World Cup 2023 : पाकिस्तानी क्रिकेटर का भारत में ससुराल, पोती को गले लगाने को बेताब ससुर, भारत-पाक मैच में होगा मिलन

World Cup 2023 : पाकिस्तानी क्रिकेटर का भारत में ससुराल, पोती को गले लगाने को बेताब ससुर, भारत-पाक मैच में होगा मिलन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Story Highlights:

भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होगा महामुकाबलाहसन अली का ससुराल है भारत मेंहसन के ससुर अपनी पोती को गले लगाना चाहते हैं

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 14 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले का जहां सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) का भारत में रहने वाला ससुराल भी इस मुकाबले के जरिए अपनों से मिलने को बेताब है. हसन अली का ससुराल भारत के हरियाणा जिले के नुहं में हैं. जहां पर रिटायर्ड खंड विकास अधिकारी लियाकत अली खान परिवार संग रहते हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में लियाकत अली खान ने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अहमदाबाद जाएंगे और अपनी पोती (यानि हसन अली की बेटी) को पहली बार गले लगाना चाहते हैं. इतना ही नहीं लियाकत ने कहा कि वह विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं और उनके संग तस्वीर भी क्लिक कराना चाहते हैं.


दरअसल, हसन अली और लियाकत की बेटी सामिया की शादी साल 2019 में दुबई में हुई थी. इन चार सालों के दौरान हसन अली की बेटी हुई. मगर लियाकत खान उससे मिलने अभी तक पाकिस्तान नहीं जा सके. जिसको लेकर इंडियंस एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में लियाकत खान ने कहा कि साल 2021 में जब मेरी बेटी ने पहली बच्ची को जन्म दिया. उस समय मेरी पत्नी उससे मिलने के लिए पाकिस्तान गई थी, लेकिन मैं नहीं जा सका था. उम्मीद है कि अब हम अहमदाबाद में मिलेंगे. मैं अपनी पोती को गोद में लेने के लिए अब और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.

नसीम के चोटिल होने से हसन को मिली जगह 


एशिया कप 2023 के दौरान हसन अली को पाकिस्तान की टीम से बाहर रखा गया था. लेकिन तभी नसीम शाह चोटिल हो गए और हसन अली को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 वाली पाकिस्तान टीम में जगह मिल गई. इस तरह हसन की किस्मत पलटी और अब वह पाकिस्तान टीम के साथ भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाने को तैयार हैं. 

कोहली संग तस्वीर चाहते हैं लियाकत

ये भी पढ़ें :-

पीसीबी चीफ का बड़ा बयान, भारत- पाकिस्तान के बीच खेली जाए गांधी-जिन्ना ट्रॉफी, BCCI को भेजा प्रस्ताव

Asian Games में नीरज चोपड़ा-अरशद नदीम की नहीं हो पाएगी टक्कर, पाकिस्तान जैवलिन स्टार इस वजह से बाहर