PAK vs BAN : बांग्लादेश की सीनियर टीम ने रावलपिंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर जहां इतिहास रचा. वहीं पाकिस्तान की सीनियर टीम की हार के गम को अब जूनियर खिलाड़ियों ने कम किया. पाकिस्तान शाहींस और बांग्लादेश-ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश-ए को आठ विकेट से बुरी हार मिली. पाकिस्तान शाहींस के लिए अब्बास अफरीदी ने पांच विकेट झटके. जिससे बांग्लादेश ए की टीम 183 रन पर ही सिमट गई. इसके जवाब में पाकिस्तान शाहींस ने 27.5 ओवरों में ही दो विकेट पर 184 रन बनाने के साथ मैच को न सिर्फ आठ विकेट से अपने नाम किया. बल्कि सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली.
उस्मान और हसीबुल्लाह का गरजा बल्ला
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान ने 81 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 73 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि नंबर तीन पर आने वाले उस्मान खान ने 60 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के से 87 रन बनाकर मैच को हल्का कर दिया. जिससे पाकिस्तान की टीम ने 27.5 ओवरों में ही दो विकेट पर 184 रन बनाने के साथ बांग्लादेश की टीम को आठ विकेट से हार का स्वाद चखाया.
ये भी पढ़ें :-