भारतीय फैन ने पूछा- Champions Trophy 2025 के लिए क्‍या पाकिस्‍तान तैयार है ? अकरम बोले- स्‍टेडियम में रंग करवाने तक के पैसे नहीं

भारतीय फैन ने पूछा- Champions Trophy 2025 के लिए क्‍या पाकिस्‍तान तैयार है ? अकरम बोले- स्‍टेडियम में रंग करवाने तक के पैसे नहीं
वसीम अकरम का बड़ा बयान

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कितना तैयार पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी करेगा. दुनिया की तमाम बड़ी क्रिकेट टीम पाकिस्‍तान खेलने जाएगी. उनकी मेजबानी के लिए पाकिस्‍तान और वहां के स्‍टेडियम कितने तैयार हैं. क्‍या ट्रॉफी के लिए स्‍टेडियम  को रिनोवेट करवाना चाहिए. इन सवालों के जवाब पर पाकिस्‍तानी दिग्‍गज वसीम अकरम ने कहा कि स्‍टेडियम में रंग करवाने के पैसे नहीं है.

पाकिस्‍तानी टीवी चैनल के एक शो में पैनल डिस्‍कशन में पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान मिस्‍बाह उल ह‍क (misbah ul haq)  भी मौजूद थे. एक भारतीय फैन ने सोशल मीडिया पर #AskThePavilion से पूछा कि पाकिस्‍तान 2025 में  चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहा है. समय पर पाकिस्‍तान के स्‍टेडियम तैयार हो जाएंगे. 2023 खत्‍म होने वाला है. एक साल बचा है. अब तक तैयारी पूरी हो जानी चाहिए.

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

इस सवाल के जवाब में मिस्‍बाह ने कहा कि जैसे है वैसे ही है. अब इनको क्‍या इम्‍प्रूव करेंगे. इतने कम समय में. वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्‍तान के पास चार स्‍टेडियम है. पेशावर का तैयार हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि अब कम समय है. अभी से प्लानिंग, अपग्रेडिंग शुरू हो जानी चाहिए. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के साथ अभी से कम्‍यूनिकेशन होना चाहिए. 

 

 

रंग के पैसे नहीं

 

वहीं शोएब मलिक ने कहा कि समय रहते ही सारी तैयारी हो जानी चाहिए. लास्‍ट मिनट पर तैयारी करने से कुछ ना तो कुछ कमी रह जाती है. उनकी बात पर वसीम अकरम ने कहा कि हम नेशनल स्‍टेडियम के बाहर से रोज गुजरते हैं. अभी से रंग होने वाले हैं, रंग के लिए पैसे नहीं कि कली करवा लो. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी को लेकर पाकिस्‍तानल के दिग्‍गज अभी से टेंशन में नजर आने लगे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का वसीम अकरम ने दिया नायाब फ़ॉर्मूला, कहा - इंग्लैंड की टीम को टाइम्ड आउट...

World Cup 2023 के बाद टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे सूर्यकुमार यादव या ऋतुराज गायकवाड़, जानें क्या है मामला

टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी! भारत से सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने अभी से कहा - अब समय बताएगा कि...