आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबले में पाकिस्तान ने अपना ही एक 11 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़ डाला. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में काफी धीमा खेल रहे हैं. जिसका नतीजा ये है कि साल 2023 में पाकिस्तान के ओपनर अभी तक वनडे क्रिकेट के पहले पावरप्ले के 10 ओवरों में एक भी छक्का नहीं लगा सके हैं. जिससे पाकिस्तान की टीम ने साल 2012 का अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
पाकिस्तान के ओपनर नहीं लगा सके एक भी सिक्स
पाकिस्तान के लिए इस साल अधिकतर वनडे मैचों में ओपनिंग का जिम्मा फखर जमां, इमाम उल हक़ और अब्दुल्ला शफीक ने निभाया है. लेकिन ये तीनो बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए इस साल अभी तक पहले 10 ओवर में एक भी सिक्स नहीं लगा सके हैं. जिससे पाकिस्तान की टीम साल 2023 में पहले 10 ओवर में 1080 गेंदें खेल चुकी है और उसके बल्लेबाजों ने एक भी सिक्स नहीं लगाया. इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2012 में 1058 गेंदों तक पहले 10 ओवर में एक सभी सिक्स नहीं लगाया था. जिससे पाकिस्तान ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
रोहित के चलते सबसे आगे भारत
वहीं वनडे क्रिकेट में पहले 10 ओवर में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीम की बात करें तो टीम इंडिया इस मामले में सबसे आगे हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का इसमें सबसे बड़ा योगदान है. रोहित जहां पिछले मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 354वां छक्का जड़ने के साथ क्रिकेट जगत के सिक्सर किंग बन गए थे. उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल (353 छक्के) को पछाड़ डाला था.
साल 2023 में वनडे क्रिकेट में पहले 10 ओवर में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाली टीमें :-
भारत - 36 छक्के
ऑस्ट्रेलिया - 29 छक्के
साउथ अफ्रीका -18 छक्के
श्रीलंका - 14 छक्के
इंग्लैंड -13 छक्के
नीदरलैंड्स - 10 छक्के
न्यूजीलैंड - 9 छक्के
बांग्लादेश - 7 छक्के
अफगानिस्तान - 6 छक्के
पाकिस्तान - 0 छक्के
साल 2005 के बाद से बिना सिक्स लगाए एक साल में पहले 10 ओवर में टीम द्वारा खेली जाने वाली सबसे अधिक गेंदे :-
पाकिस्तान - 1080 गेंद (2023)
पाकिस्तान - 1058 गेंद (2012)
ज़िम्बाब्वे - 720 गेंद (2005)
ज़िम्बाब्वे - 600 गेंद (2007)
स्कॉटलैंड - 536 गेंद (2015)
ये भी पढ़ें :-