पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. आईपीएल 2024 ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा. पैट कमिंस पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली है. उन्हें लेने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने दांव लगाए. आखिर में बाजी हैदराबाद ने मारी. कमिंस पिछले सीजन में नहीं खेले थे. उन्होंने 20.50 करोड़ रुपये की रकम के साथ सैम करन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्हें पिछले ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में लिया था.
कमिंस आखिरी बार जब आईपीएल में खेले तब कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे. इसके अलावा वह इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. उनके नाम आईपीएल में अभी तक 42 मैच हैं जिनमें 45 विकेट हैं और 379 रन हैं. उनके नाम आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है.
IPL Auction 2024 Live updates
हैदराबाद ने लगाया 20 करोड़ का दांव
हैदराबाद और आरसीबी में जोरदार मुकाबला हुआ और कुछ ही देर में बोली की रकम 10 करोड़ को पार कर गई. इसके जरिए कमिंस इस ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने. इसके बाद भी कमिंस की डिमांड कम नहीं हुई. देखते ही देखते बोली 17 करोड़ रुपये तक गई. फिर 18.75 करोड़ रुपये की बोली के साथ वह सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. हैदराबाद के दांव के जरिए यह खिलाड़ी पहला 20 करोड़ी बन गया. आखिरकार बैंगलोर ने हाथ खींच लिए और कमिंस हैदराबाद के हो गए.
ये भी पढ़ें
IPL Auction 2024: गुजरात टाइटंस में शामिल हुआ अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप सितारा, सस्ते में कर लिया सौदा
IPL Auction 2024: इस खिलाड़ी की एंट्री ने बढ़ाई संजू सैमसन की ताकत, नीलामी के बाद ऐसा है राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वॉड