भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों इस साल की आखिर में पांच टेस्ट की सीरीज में आमने-सामने होंगे. इससे अगले साल लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए कम से कम एक टीम का फैसला हो जाएगा. दोनों के पिछले साल WTC फाइनल हुआ. वहां पर पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता बनी थी. लेकिन यह खिलाड़ी आगामी सीरीज को लेकर किसी तरह की हल्केपन की उम्मीद नहीं रख रहा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज हमेशा मुश्किल होती है. इसमें मैच का नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है. भारतीय टीम ने 2014-15 के बाद से ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.
भारत ने 2018-19 और 2020-21 में लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में जाकर टेस्ट सीरीज में पीटा है. ऐसे में कमिंस को लगता है कि मुकाबला आसान नहीं होगा. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में हम लोग सफल नहीं हो पाए. इसलिए जीते हुए काफी वक्त हो चुका है. उम्मीद है कि इस बार हम लोग कामयाबी हासिल करेंगे. आपको पता है कि हम लोग उनसे काफी बार खेले हैं जहां उन्होंने हमें हराया है लेकिन हमने भी कई सारे मैचों में उनके खिलाफ जीत दर्ज की है. इससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा.'
कमिंस बोले- भारत से हमेशा मिलती है तगड़ी टक्कर
भारत ने भले ही 2014-15 के बाद से ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है लेकिन पिछले साल WTC फाइनल में उसे कमिंस की टीम ने ही हराया था. इससे लगातार दूसरी बार उसके हाथ से टेस्ट का वर्ल्ड कप जीतने का मौका निकल गया. कमिंस भी इस बात को जानते हैं. उन्होंने कहा कि उस कामयाबी से उनकी टीम सबक लेते हुए आगामी सीरीज में खेलेगी. उन्होंने कहा, 'दोनों टीम के बीच सबसे ताजा टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तटस्थ हालात में हुआ था और वहां हम जीते थे. हमेशा तगड़ी टक्कर रहती है और हमेशा लगता है कि मामला 50-50 है. मैं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर 100 फीसदी उत्साहित हूं.'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज नवंबर 2024 से शुरू होकर जनवरी 2025 तक चलेगी. यह भारत की इस WTC साइकल में आखिरी टेस्ट सीरीज होगी.
ये भी पढ़ें
दलीप ट्रॉफी से ठीक पहले ऋषभ पंत का धमाका, खूब उड़ाए चौके- छक्के, VIDEO वायरल
'बांग्लादेश ने तिगनी का नाच नचाया', पाकिस्तानी टीम पर भड़का उनका अपना ही बल्लेबाज, कहा- लोग बेकार में उम्मीद लगाए हैं
पाकिस्तान ही नहीं, इस देश का बाबर भी रनों के लिए तड़प रहा है, लेकिन टीम ने उसके लिए...