ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को बाईं कलाई की चोट से पूरी तरह से उबरने के बाद भारत के खिलाफ तीनों वनडे में खेलने की उम्मीद है. वे 10 महीने बाद वनडे क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. पैट कमिंस ने अपना आखिरी वनडे साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर में खेला था. इसके बाद से अलग-अलग वजहों से वे इस फॉर्मेट से दूर थे. वे नवंबर 2022 के बाद पहली बार वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मोहाली में 22 सितंबर को है.
कमिंस पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान बने थे. लेकिन वे अभी तक केवल दो ही मैचों में नेतृत्व कर सके हैं. एरॉन फिंच के रिटायरमेंट के बाद उन्हें कप्तानी मिली थी. भारत के खिलाफ सीरीज में वे कलाई की चोट से उबरकर आ रहे हैं. उन्हें यह चोट एशेज 2023 में लगी थी. उनके आने से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी. साउथ अफ्रीका दौरे पर कंगारू बॉलिंग की पोल खुल गई थी. कमिंस के नहीं होने पर मार्च 2023 में स्टीव स्मिथ ने भारत दौरे पर वनडे कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी. तब मां के देहांत के चलते कमिंस नहीं खेल सके थे. हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर मिचेल मार्श कप्तान थे. ऐसे में कमिंस के पास वर्ल्ड कप से पहले वनडे में अधिकतम पांच मैच में कप्तानी का अनुभव ही होगा.
स्टीव स्मिथ भी कलाई की चोट से उबर गए हैं. वे भारत के खिलाफ सीरीज से पहले प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए. कमिंस ने कहा, ‘वह (स्मिथ) ठीक है और खेलेगा. उसने अच्छा अभ्यास किया और शत प्रतिशत फिट नजर आया.’
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल कैसा खाना खाते, खाने की क्या शर्त रखते और क्यों कोच की डांट से रो पड़े थे, दोस्तों ने सुनाए किस्से
IND vs AUS: भारत के खिलाफ अधूरी ताकत से उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, 2 दिग्गज मोहाली वनडे से बाहर, जानिए कौन नहीं खेलेंगे
IND vs AUS: वनडे में कौन किसपर है भारी, जानें हेड टू हेड आंकड़ा, इस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रन