ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप (World Cup) फाइनल से पहले टीम इंडिया की बजाय उसके फैंस को ललकारा है. टीम इंडिया अपने घर में वर्ल्ड कप खेल रही है और रोहित एंड कंपनी की सबसे बड़ी ताकत ही फैंस है. टीम इंडिया के हर मैच में पूरा स्टेडियम नील रंग के रंग जाता है. फैंस एक साथ मिलकर टीम का जोश बढ़ा रहे हैं और उसी का नतीजा है कि टीम इंडिया को अभी तक इस वर्ल्ड कप में कोई टीम नहीं हरा पाई.
10 मैच जीतकर टीम का अजेय अभियान जारी है. रविवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया एक आखिरी जीत के साथ अपने इस अभियान को खत्म करना चाहेगी. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने भारतीय फैंस को ललकारा. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी स्टेडियम खचाखच भरा होगा. एक लाख से ज्यादा फैंस भारत को सपोर्ट करेंगे. भारत के खिलाफ ये मुकाबला शानदार रहने वाला है. क्राउड
ठीक उनके पीछे होगा. वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं.
फैंस कोई नहीं बात नहीं
कमिंस ने कहा कि फैंस एक तरफ होंगे और वो उन्हें शांत करा देंगे. फैंस को चुप कराना ही संतोषजनक होगा. चाहे कुछ भी हो जाए, उन्हें कोई पछतावा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वो भारत में काफी खेले हैं. इसीलिए फैंस उनके लिए कोई नई बात नहीं है. कमिंस ने कहा कि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा एक कड़ी चुनौती होंगे. रोहित शर्मा (Rohit sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी दो क्लास प्लेयर हैं. कमिंस ने कहा कि उनके लिए कुछ प्लान है. उन्होंने कहा कि अपने देश में खेलने का कुछ फायदा मिलता है. किसी अन्य जगह जितना ही टॉस यहां भी अहम है.