जय शाह के आईसीसी बॉस बनने पर PCB के चेयरमैन ने तोड़ी चुप्‍पी, मोहसिन नकवी ने कहा- हमें उन्‍हें लेकर चिंता...

जय शाह के आईसीसी बॉस बनने पर PCB के चेयरमैन ने तोड़ी चुप्‍पी, मोहसिन नकवी ने कहा- हमें उन्‍हें लेकर चिंता...
जय शाह की नियुक्ति को लेकर मोहसिन नकवी को कोई चिंता नहीं है

Highlights:

जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन हैं

जय शाह एक दिसंबर को पद संभालेंगे

बीते दिनों जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया. वो एक दिसंबर को पद संभालेंगे. उनके आईसीसी बॉस बनने पर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने चुप्‍पी तोड़ी और कहा कि शाह को इस पद पर नियुक्त किए जाने को लेकर कोई चिंता नहीं है. पिछले महीने के आखिर में निर्विरोध चुने गए शाह आईसीसी के अध्यक्ष पद पर ग्रेग बार्कले को रिप्‍लेस करेंगे, जिन्होंने अपना तीसरा कार्यकाल आगे ना बढ़ाने का फैसला किया है. 

 

शाह की नियुक्ति क्रिकेट प्रशासन में एक अहम पल है, क्योंकि वो जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर जैसे भारतीय दिग्‍गजों के नक्शेकदम पर चलते हुए इस आईसीसी चेयरमैन के पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं. उनकी नियुक्ति पर पीसीबी के चेयरमैन नकवी ने कहा-  

 

हम जय शाह के संपर्क में हैं. उनके ICC चेयरमैन बनने को लेकर कोई चिंता नहीं है. ACC की बैठक 8 और 9 सितंबर को है.

 

नकवी ने आगामी एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक को लेकर भी बात की, जिसमें नए एसीसी अध्यक्ष के बारे में चर्चा होगी. नकवी ने हालांकि पुष्टि की है कि वो बैठक में हिस्‍सा नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी जगह सलमान नासिर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्‍होंने कहा- 

 

मैं इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाऊंगा, लेकिन सलमान नासिर इसमें शामिल होंगे. इस बैठक में नए अध्यक्ष से जुड़े मामले को फाइनल किया जाएगा.


चैंपियंस ट्रॉफी पर क्‍या बोले नकवी? 

 

जय शाह जहां एक दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन के रूप में पद संभालने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान का पूरा फोकस अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर है. पाकिस्‍तान इस वक्‍त कराची नेशनल स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम सहित प्रमुख स्थलों के रिनोवशन का काम कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे इस बड़े आयोजन के लिए तैयार हैं. नकवी ने पुष्टि की है कि पीसीबी बीसीसीआई के संपर्क में है और कहा-

 

चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी. हम टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने वाली टीमों के बोर्ड के संपर्क में हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

राजस्‍थान रॉयल्‍स के विकेटकीपर ने की एमएस धोनी के 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, Duleep Trophy के मुकाबले में किया कमाल

KKR के IPL चैंपियन जांबाज का गरजा बल्ला, 7 छक्कों से 101 रन के लक्ष्य का बनाया खिलौना, 60 गेंद में T20 मैच जीती टीम

छोटे भाई मुशीर को शून्य पर आउट करने वाले RCB के गेंदबाज से बड़े भाई ने लिया बदला, सरफराज खान ने एक ओवर में ठोके...VIDEO