पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इस अफवाह पर से पर्दा उठा दिया जिसमें ये कहा गया था कि पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उप कप्तानी को लेकर खिलाड़ी को कॉन्टैक्ट किया था. एक दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पेसर शाहीन अफरीदी को उप कप्तानी को लेकर कॉन्टैक्ट किया था. लेकिन युवा पेसर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. पाकिस्तान की टीम ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था. इस दौरान बोर्ड ने किसी भी खिलाड़ी को उप कप्तान नहीं बनाया था.
पीसीबी ने नहीं दिया था अफरीदी को ऑफर
रविवार को पीसीबी ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग के दौरान किसी भी खिलाड़ी को उप कप्तान का पद नहीं दिया गया था. अब तक किसी खिलाड़ी को ऑफर नहीं दिया गया है. शाहीन के करीबी सूत्र ने बताया कि पेसर को ये रोल सेलेक्शन कमिटी ने दिया था. लेकिन उन्होंने ये कहकर ये ऑफर ठुकरा दिया कि अब उन्हें इसमें दिलचस्पी नहीं है.
पाकिस्तान की टीम फिलहाल इंग्लैंड में टी20 सीरीज खेल रही है. दूसरे टी20 में पाकिस्तान की टीम को 23 रन से हार मिली थी. पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर पूरा फोकस कर रही है. टीम तीसरे टी20 में सीरीज लेवल करना चाहेगी. पाकिस्तान का सबसे अहम मुकाबला भारत के खिलाफ 9 जून को न्यूयॉर्क में है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान की टीम अब जाकर भारत से टकराएगी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2024 Final: 17 सालों के इतिहास में तीसरी बार हो रहा है ऐसा, अय्यर- कमिंस का जवाब नहीं