ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. पेन ने कहा है कि मुझे तब काफी गुस्सा आता था जब लोग ये कहते थे कि विराट कोहली को स्लेज मत करो. साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में हुए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान पेन और उस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रहे विराट कोहली के बीच तू तू मैं मैं हो गई थी. पेन ने उस दौरान विकेटकीपिंग में विराट कोहली और अन्य भारतीय खिलाड़ियों को काफी ज्यादा ट्रोल किया था. इसके जवाब में उन्हें विराट कोहली से पार्ट टाइम कप्तान जैसे शब्द सुनने को मिले थे.
पेन ने क्रिकट्रैकर को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि, लोग कहते थे कि विराट को स्लेज मत करो. अगर आप विराट को स्लेज नहीं करते हैं... तो ज़्यादातर समय वे रन बनाते हैं, इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उनसे बात कर रहे हैं या नहीं. मैं विराट को भड़काने की बहुत कोशिश नहीं करुंगा, लेकिन अगर मैं कर सकता हूं तो मैं उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करूंगा क्योंकि अगर आप थोड़ा भी ध्यान भटका सकते हैं, तो वे खराब शॉट खेल सकते हैं या अपना फोकस खो सकते हैं.''
मुझे विराट ने गुस्सा दिलाया था: पेन
पेन ने आगे कहा कि लेकिन मुझे इस बात से काफी चिढ़ मचती थी जब लोग ये कहते थे कि विराट कोहली को स्लेज मत करो. लोगों का ये कहना था कि खिलाड़ियों को अक्सर कुछ अच्छा हासिल नहीं होता जब वो विराट के साथ ज्यादा बात करते हैं. एमेजॉन डॉक्यूमेंट्री में 39 साल के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को उस दौरान टीम की कप्तानी मिली थी जब स्टीव स्मिथ को सैंडपेपर गेट के चलते बैन कर दिया गया था. ऐसे में विराट कोहली के स्लेजिंग को लेकर पेन ने कहा कि मैं बैठकर विराट को देख रहा था. वो हमारे खिलाड़ियों को आउट करने के बाद ट्रोल कर रहे थे. ऐसे में हमारा प्लान यही था कि जब हम बैटिंग करेंगे तब हमें उनसे बात नहीं करनी है.
पेन ने बताया कि आप विराट के साथ लड़ नहीं सकते क्योंकि इससे उन्हें और मदद मिलती है और वो और अच्छा करते हैं. बता दें कि कोहली ने उस सीरीज की 7 पारी में कुल 282 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने पर्थ टेस्ट में 123 रन की पारी भी खेली थी. इस मैच में भारत को 146 रन से हार मिली थी.
ये भी पढ़ें: