PM Modi meets Team India: जसप्रीत बुमराह के बेटे अंगद के साथ पीएम मोदी की फोटो ने जीता करोड़ों फैंस का दिल, वायरल हो गई पोस्ट

PM Modi meets Team India: जसप्रीत बुमराह के बेटे अंगद के साथ पीएम मोदी की फोटो ने जीता करोड़ों फैंस का दिल, वायरल हो गई पोस्ट
पीएम मोदी के साथ जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

पीएम मोदी से मिले टीम इंडिया के खिलाड़ीअंगद के साथ पीएम मोदी की फोटो ने जीता फैंस का दिल

PM Modi meets Team India: टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी 4 जुलाई की सुबह बारबाडोस से दिल्ली पहुंचे. 29 जून को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था. जिसके बाद खराब मौसम के कारण भारतीय खिलाड़ियों की वापसी में देरी हुई है. भारत वापस लौटने के बाद सभी खिलाड़ी 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे और उनके साथ ब्रेकफास्ट भी किया. इस दौरान जसप्रीत बुमराह का परिवार भी उनके साथ था. बुमराह के बेटे अंगद के साथ पीएम मोदी की एक फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

पीएम मोदी की गोद में अंगद

 

टीम इंडिया भारत वापस लौटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंची. पीएम आवास पर खिलाड़ियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था थी. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया की खास जर्सी पहने नजर आए. इस जर्सी में बीसीसीआई लोगो के ऊपर दो स्टार भी बने थे. यह दो स्टार टीम इंडिया के दो टी20 वर्ल्ड कप खिताब के बारे में बता रहे थे. जर्सी में सामने की तरफ इंडिया के नीचे चैंपियन लिखा हुआ था. पीएम मोदी से मुकालात के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी के साथ टीम इंडिया और अपने परिवार की फोटो शेयर की. एक तस्वीर में पीएम मोदी ने बुमराह के बेटे अंगद को गोद में उठा रखा है. फैंस को उनकी यह फोटो काफी रास आई है. इंटरनेट पर अब उनकी यह फोटो काफी वायरल हो रही है. बुमराह ने पोस्ट में पीएम मोदी के लिए लिखा,

बता दें कि प्रधानमंत्री से मिलने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दोबारा दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां से पूरी टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो गई. मुंबई के मरीन ड्राइव पर टीम की विक्ट्री परेड होने वाली है. इस परेड में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुकी है. विक्ट्री परेड के बाद भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी, जहां पर एक प्रजेंटेशन सेरेमनी होनी है. इस प्रजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को बीसीसीआई सचिव जय शाह को सौपेंगे. टीम इंडिया की जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का ऐलान किया था. 

 

ये भी पढे़ं

टीम इंडिया से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की बात पर खिलखिला पड़े, लेकिन जब राहुल द्रविड़ ने...

भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...

होटल के बाहर जमकर नाचे रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव, ढोल की ताल पर वर्ल्‍ड चैंपियंस का स्‍पेशल भांगड़ा, Video