टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप (World Cup) फाइनल हार गई. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर फाइनल की दर्दनाक हार के साथ समाप्त हुआ. इस हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जब मायूसी पसरी हुई थी, उस समय पीएम नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra modi) ड्रेसिंग रूम में गए और प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया. उन्होंने प्लेयर्स से कहा कि हार नहीं माननी है और वो लोग बहुत अच्छा खेले. उन्होंने कहा कि जीत हार को चलती रहती है.
पीएम ने हार से टूटे कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit sharma) और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 765 रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को गले लगाते हुए कहा कि मुस्कुराइए, उन्हें पूरा देश देख रहा है. पीएम ने रवींद्र जडेजा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि का बापू…ढीला नहीं पड़ना है.
पीएम ने की शमी की तारीफ
पीएम ने मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की. गेंदबाज को गले लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने जसप्रीत बुमराह से मुलाकात करते हुए पूछा कि क्या वो गुजराती बोलते हैं. बुमराह ने जवाब दिया कि वो थोड़ी- थोड़ी बोल लेते हैं.
दिल्ली आने का दिया निमंत्रण
पीएम मोदी ने टीम का जोश बढ़ाते हुए कहा कि वो लोग बहुत अच्छा खेले और खेल में ये सब चलता रहता है. इस दौरान उन्होंने भारतीय प्लेयर्स को समय मिलने पर दिल्ली आने के लिए कहा. पीएम ने कहा कि वो टीम के साथ बैठना चाहते हैं. उन्होंने पूरी टीम को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया.