Ranji Trophy: अगला सचिन तेंदुलकर कहे जाने वाले खिलाड़ी का डूब गया करियर? टीम इंडिया में लौटने की नहीं है उम्मीद, कहा- सिर्फ रणजी...

Ranji Trophy: अगला सचिन तेंदुलकर कहे जाने वाले खिलाड़ी का डूब गया करियर? टीम इंडिया में लौटने की नहीं है उम्मीद, कहा- सिर्फ रणजी...
रणजी में पृथ्वी शॉ

Story Highlights:

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और रणजी में पसीना बहा रहे हैं

Prithvi Shaw: शॉ मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं

Prithvi Shaw: टीम इंडिया में कई युवा बल्लेबाज आए और गए लेकिन बेहद कम ऐसे थे जो अपना नाम बनाने में सफल रहे.  कभी अगला सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भी सबसे बड़ा बल्लेबाज कहा जा रहा था लेकिन फिलहाल ये बल्लेबाज कुछ सालों से टीम इंडिया से बाहर है. पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म और लगातार सुर्खियों में रहने के चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. इस बीच वो कोई बार चोटिल भी हुए और मैदान पर वापसी की. लेकिन फिलहाल वो टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद खो बैठे हैं. शॉ रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और अपनी टीम मुंबई के लिए खेल रहे हैं. इस बल्लेबाज ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 185 गेंद पर 159 रन ठोके.

मैं मुंबई के लिए रणजी जीतना चाहता हूं: शॉ


ऐसे में शॉ से जब ये पूछा गया कि वो टीम इंडिया में वापसी को लेकर क्या सोचते हैं. इसपर शॉ ने कहा कि उनका पूरा फोकस फिलहाल रणजी ट्रॉफी जीत पर है. इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में शॉ ने कहा कि मैं फिलहाल वर्तमान में रहने पर फोकस कर रहा हूं. फिलहाल मुझे और किसी चीज की उम्मीद नहीं है. मुझे वापसी कर और क्रिकेट खेल अच्छा लग रहा है. चोट के बाद मेरी वापसी हुई है और मैं सिर्फ अपना बेस्ट देना चाहता हूं. मेरा सपना मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी जीतना है और मैं इसमें ज्यादा से ज्यादा अपना योगदान देना चाहता हूं.

 

वापसी की फिलहाल उम्मीद नहीं

 

पृथ्वी शॉ ने आगे कहा कि इतने दिन बाद क्रिकेट खेलकर मुझे काफी अजीब लग रहा है. लेकिन अब जब मैंने क्रीज पर इतना समय बिताया है तो मैं रिलैक्स महसूस कर रहा हूं. मैं अच्छा करना चाहता हूं और मुझे लगता है कि मैंने इसकी सही शुरुआत की है. मैं चिंता में था कि कमबैक के दौरान मैं कैसे खेलूंगा. अच्छा कर पाऊंगा या नहीं. लेकिन क्रीज पर रहने के बाद हर चीज नॉर्मल हो गई है.

 

 

ये भी पढ़ें

India vs Bangladesh मैच में बवाल, पेनल्टी शूटआउट बेनतीजा, कॉइन टॉस में भारत जीता तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों का हंगामा, शेयर करनी पड़ी ट्रॉफी
Paris 2024 Olympic Medals: पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले प्‍लेयर्स को मिलेगा एफिल टावर का टुकड़ा, जानिए पीछे की दिलचस्‍प कहानी
इंग्लैंड अपने खिलाड़ियों को IPL 2024 में खेलने से रोक रहा! जोफ्रा आर्चर के बाद इस दिग्गज को किया मना, जानिए वजह