शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स की टीम पाकिस्तान सुपर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने लगातार दो मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना डाला है. टीम के गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दे रहे हैं. इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब पूरी टीम सिर्फ 90 रन पर ढेर हो गई और लाहौर ने ये मुकाबला 110 रन से जीत लिया. टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शादाब खान की टीम की तरफ से कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया. लाहौर की धांसू गेंदबाजी के आगे टीम ने 90 रन पर घुटने टेक दिए. 8 बल्लेबाजों ने सिर्फ 22 रन ही जोड़े.
अबदुल्लाह- जमां का कमाल
लाहौर की तरफ से मिर्जा बैग और फखर जमां ने टीम को धांसू शुरुआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लए 58 रन की साझेदारी हुई. यहां पहला विकेट मिर्जा बैग के रूप में गिरा जब उन्हें शादाब खान ने 20 रन पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद जमां भी 36 रन पर चलते बने. उन्हें टॉम करन ने बोल्ड किया. लेकिन इसके बाद अब्दुल्ला शफीक और सैम बिलिंग्स ने इस्लामाबाद के गेंदबाजों की खूब कुटाई की. दोनों की शानदार बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, टीम का तीसरा विकेट 133 के कुल स्कोर पर गिरा जब शफीक 45 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे. लेकिन सिकंदर रजा ने 10 गेंद पर 23 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया.
इस्लामाबाद की तरफ से सिर्फ टॉम करन ने ही सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और शादाब खान के पाले में 2. इसके अलावा अबरार अहमद ने 1 और हसन अली ने 1 विकेट लिए.
वीजे के आगे यूनाइटेड ढेर
इस्लामाबाद यूनाइटेड के ओपनर्स कॉलिम मुनरो और रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. लाहौर की तरफ से डेविड वीजे ने 3 ओवरों में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और सिर्फ 17 रन दिए. इस्लामाबाद की खराब बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, 8 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 22 रन ही जोड़े. टीम की तरफ से न तो रासी वान डर दुसेन चल पाए, न कप्तान शादाब खान और न ही आजम खान. आसिफ अली भी पूरी तरह फ्लॉप रहे. 5 मैचों में 4 जीत के साथ लाहौर की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पायदान पर है.
ये भी पढ़ें:
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने 1 रन से दूसरा टेस्ट जीत अंग्रेजों का तोड़ा घमंड, 30 साल बाद दूसरी बार हुआ ऐसा, बिखर गया बैजबॉल
'मैं रो रहा था, पत्नी बेहोश थी', वसीम अकरम ने भारतीय अधिकारियों से मिली मदद का सुनाया किस्सा