ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के अनुभव से जीता वर्ल्ड कप 2023? आर अश्विन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के अनुभव से जीता वर्ल्ड कप 2023? आर अश्विन ने किया चौंकाने वाला खुलासा
आर अश्विन 2023 वर्ल्ड कप में एक ही मैच खेले थे.

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद की पिच को देखकर पहले बैटिंग के बजाए बॉलिंग चुनी थी.ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के अनुभव से सीखते हुए लाल और काली मिट्टी की पिच को बढ़िया से पढ़ा.

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की रणनीति ने उन्हें हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाजी करने के फैसले से भी वह हैरान हो गए थे. लेकिन अश्विन ने पैट कमिंस और चयनकर्ता जॉर्ज बेली की अहमदाबाद की पिच बखूबी पढ़ने के लिए प्रशंसा की. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को कई मोर्चों पर पछाड़कर छठी बार विश्व कप जीता. अश्विन ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया. मैं उनकी रणनीति देखकर हैरान रह गया. ऑस्ट्रेलिया के फैसले से मैं व्यक्तिगत रूप से हैरान हो गया क्योंकि जैसा उनका इतिहास है, वे फाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि ऑस्ट्रेलिया को ऐसा ही करना चाहिए क्योंकि कई लोग यह नहीं समझते कि अहमदाबाद की मिट्टी ओडिशा की तरह थी. यह ऐसी ही थी जैसी देश के पूर्वोत्तर हिस्से से ली गई कोई भी मिट्टी होती क्योंकि अगर कोई और पिच घुटने तक उछाल लेगी तो इस तरह की पिच पिंडली तक लेगी.’

ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के अनुभव से जीती ट्रॉफी!

 

अश्विन ने कहा, 'लाल मिट्टी की पिचों पर ओस ज्यादा असर नहीं डालता जबकि काली मिट्टी की पिचें दोपहर में घूमती है लेकिन रात में ऐसी पिचें पाटा बन जाता हैं और ऐसे खेलती हैं जैसे कंक्रीट की बनी हो. मैं यह सुनकर भौचक्का रहा गया कि आईपीएल के अनुभव और द्विपक्षीय सीरीज से भारत वर्ल्ड क्रिकेट का केंद्र बन रहा. वे पिच को अच्छे से पढ़ सकते हैं.'

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: जॉश इंग्लिस ने पहली बार ठोका इंटरनेशनल शतक, 50 गेंद में मचाया आतंक, भारत के खिलाफ बनाया शानदार रिकॉर्ड

'मेरी कुर्सी हिला...', मोहम्मद शमी ने बताया कैसे यूपी टीम में नहीं मिली जगह, फिर भाई ने सेलेक्टर को दिया करारा जवाब
World Cup Final की हार से उबर नहीं पा रहे भारतीय क्रिकेटर, कुलदीप, राहुल और सिराज ने ऐसे जाहिर किया दर्द