अफगानिस्तान की टीम ने इस वर्ल्ड कप (World Cup) में कमाल का प्रदर्शन किया. टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब भी पहुंच गई थी, मगर पिछले 2 मुकाबले गंवाने से उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का ख्वाब टूट गया. इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने नेदरलैंड्स, श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड को मात दी. यानी 4 में से 3 वर्ल्ड चैंपियंस को हराया.
पिछले मैच में अफगान टीम को अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार मिली. इस हार के साथ अफगान टीम का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया. दिल तोड़ने वाली हार के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज (rahmanullah gurbaz) ने दिल जीतने वाला काम किया. उन्होंने चुपचाप फुटपाथ पर सोए लोगों की आधी रात मेे मदद की. वो दिवाली से पहले गरीबों के लिए फरिश्ता बन गए.
चुपचाप रखे नोट
गुरबाज का प्रदर्शन
गुरबाज के इस काम की हर कोई वाहवाही कर रहा है. इस वर्ल्ड कप में गुरबाज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 पारियों में दो फिफ्टी समेत कुल 280 रन बनाए. इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से फिफ्टी निकली.