Rahul Dravid Press Conference: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को रेस्ट दिया. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने इन दो सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिए जाने की वजह बताई. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले इन दोनों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए इन दोनों को आराम दिया गया. कोहली-रोहित को आराम देने का फैसला आपसी बातचीत के बाद लिया गया. ये दोनों तीसरे वनडे से भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 22 सितंबर को मोहाली से शुरू हो रही है. इसके बाद 24 और 27 सितंबर को मैच खेले जाएंगे. यह वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी वनडे सीरीज है.
राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम विराट कोहली और रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार होने के लिए समय देना चाहते थे. यह फैसला आपसी बातचीत और विचार-विमर्श के बाद लिया गया. टीम चाहती थी कि ये दोनों तरोताजा होकर लौटे.' रोहित-कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव को भी पहले दो वनडे के लिए आराम दिया गया है. इस दौरान केएल राहुल भारत की कप्तानी करेंगे.
कोहली-रोहित लगातार ले रहे ब्रेक
रोहित और कोहली हालिया समय में लगातार ब्रेक लेते रहे हैं. वेस्ट इंडीज दौरे पर दोनों आखिरी दो वनडे में नहीं खेले थे. इसके अलावा एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी कोहली को आराम दिया गया था. ये दोनों दिग्गज 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं. इस तरह वर्ल्ड कप से पहले दोनों को काफी आराम दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किशन करेंगे ओपनिंग!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में रोहित और कोहली के नहीं होने से बैटिंग पॉजीशन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके तहत शुभमन गिल के साथ इशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. द्रविड़ ने इस बारे में कहा, 'हम वर्ल्ड कप के लिए चुने गए बल्लेबाजों को उनकी पॉजीशन पर ही खिलाना चाहते हैं. हालांकि इशान किशन से हमें लचीलापन मिलता है. वह ऊपर भी खेल सकता है और मिडिल ऑर्डर में भी.'
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
पहले दो वनडे की टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर).
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल कैसा खाना खाते, खाने की क्या शर्त रखते और क्यों कोच की डांट से रो पड़े थे, दोस्तों ने सुनाए किस्से
IND vs AUS: भारत के खिलाफ अधूरी ताकत से उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, 2 दिग्गज मोहाली वनडे से बाहर, जानिए कौन नहीं खेलेंगे
IND vs AUS: वनडे में कौन किसपर है भारी, जानें हेड टू हेड आंकड़ा, इस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रन