राहुल द्रविड़ ने छक्के उड़ाने पर बांधे तारीफों के पुल, रोहित शर्मा हो गए शर्म से लाल, गर्दन झुकाए टुकुर-टुकुर सुनते रहे, देखिए Video

राहुल द्रविड़ ने छक्के उड़ाने पर बांधे तारीफों के पुल, रोहित शर्मा हो गए शर्म से लाल, गर्दन झुकाए टुकुर-टुकुर सुनते रहे, देखिए Video
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा दिसंबर 2021 से टीम इंडिया का नेतृत्व संभाल रहे हैं.

Highlights:

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

रोहित शर्मा छक्के उड़ाने में टी20 इंटरनेशनल में पहले, वनडे में तीसरे और टेस्ट में 11वें नंबर पर हैं.

रोहित शर्मा की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत के बाद काफी तारीफ हो रही है. उनकी कप्तानी को काफी सराहा जा रहा है जिसके दम पर भारत ने कई सितारों के बिना भी सीरीज अपनी जेब में डाल ली. लेकिन टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित को एक और वजह से भी सराहा. उन्होंने धर्मशाला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय कप्तान के छक्के उड़ाने की काबिलियत पर दिल खोलकर तारीफ की. इस दौरान रोहित शर्मा शरमा गए और गर्दन नीचे कर सुनते रहे. उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा जबकि द्रविड़ ने उन्हें भारत के साथ ही दुनिया का सबसे जबरदस्त सिक्स हिटर बल्लेबाज कहा.

 

भारत के आखिरी टेस्ट जीतने के बाद रोहित और द्रविड़ दोनों जियो सिनेमा से बात कर रहे होते हैं. तब सीरीज के दौरान सर्वाधिक सिक्स की बात होती है. इस दौरान द्रविड़ कहते हैं,

 

हमारे पास ऐसा खिलाड़ी है जो भारत का महानतम सिक्स हिटर है. संभव है कि दुनिया का सबसे तगड़ा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज. अभी उसके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स है. इसलिए हिटिंग पावर, स्किल और एबिलिटी कमाल की है.
 

 

 

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 72 छक्के लगाए. वहीं इंग्लिश बल्लेबाजों की तरफ से 28 छक्के आए. इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 26 छक्के लगाए. रोहित के बल्ले से सात सिक्स आए.

 

रोहित शर्मा हैं सिक्स उड़ाने के बादशाह

 

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 472 मैचों में 597 सिक्स हैं. उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा था. रोहित के पास 600 छक्के लगाने वाला पहला बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका है. 
रोहित टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक सिक्सेज लगाने का रिकॉर्ड रखते हैं. उन्होंने 151 मैच में 190 छक्के लगाए हैं. वे 200 के आंकड़े से महज 10 सिक्स दूर हैं. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित 262 मैच में 323 सिक्स उड़ा चुके हैं. पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351) और वेस्ट इंडीज के गेल (331) यहां पर उनसे आगे हैं. टेस्ट क्रिकेट में वे सिक्स उड़ाने में 11वें पायदान पर हैं. उनके नाम 59 गेंद में 84 छक्के हैं. भारतीयों में उनके आगे वीरेंद्र सहवाग है जिन्होंने 91 सिक्स लगा रखे हैं. रिकॉर्ड इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के नाम हैं जिन्होंने 128 सिक्स लगा रखे हैं. 
 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स से बाहर हुआ दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज, दिल्ली कैपिटल्स ने जिसे निकाला उसे मिला मौका

शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से बरपाया कहर, छक्कों की बारिश से ठोकी फिफ्टी, अपने और विरोधी टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचाए सिक्स, देखिए Video
एमएस धोनी का ऑलराउंडर बनेगा पाकिस्‍तान की टीम का हेड कोच! PCB ने लगाया पूरा जोर