IND vs BAN टेस्ट के बीच राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर कर दी बड़ी टिप्पणी, बोले- कहीं पर भी...

IND vs BAN टेस्ट के बीच राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर कर दी बड़ी टिप्पणी, बोले- कहीं पर भी...
गौतम गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं.

Highlights:

गौतम गंभीर मुख्य कोच के रूप में 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के साथ रहेंगे.

राहुल द्रविड़ के रहते भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था.

गौतम गंभीर अभी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बिजी हैं. चेन्नई में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट हो रहा है. इस बीच पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का गंभीर की कोचिंग पर बयान सामने आया है. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज को सराहा और कहा कि उनके पास काफी अनुभव है और इसका फायदा भारतीय टीम को मिलेगा. गंभीर का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल जुलाई 2024 से शुरू हुआ है और 2027 वर्ल्ड कप तक वे इसी पद पर रहेंगे. वे इस भूमिका में आने से पहले आईपीएल में बतौर मेंटॉर काम कर रहे थे. उनका यह कार्यकाल सफल रहा था.

 

गंभीर के टीम इंडिया के साथ सफर का आगाज ठीक नहीं रहा. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को टी20 सीरीज में तो जीत मिली लेकिन वनडे में हार झेलनी पड़ी. अब टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अगले कुछ महीनों में टीम इंडिया काफी व्यस्त रहेगी और इस दौरान 10 टेस्ट होने हैं. इनके जरिए भारत लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाना चाहेगा. वहीं अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी इवेंट भी है. इनसे पहले द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए गंभीर के बारे में कहा, 

 

मुझे लगता है कि उसके पास खिलाड़ी के रूप में काफी अनुभव है. वह काफी समय तक खेला है. निश्चित रूप से उसने काफी कोचिंग भी की है. कहीं पर भी कोई शख्स अपने अनुभव और ज्ञान का ही इस्तेमाल करता है. मुझे भरोसा है कि गौतम टीम के लिए जो अनुभव लेकर आएगा उससे काफी फायदा मिलने वाला है.

 

 

गंभीर के कोच रहते ICC इवेंट में कामयाबी का लक्ष्य

 

द्रविड़ के कार्यकाल में भारत ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म किया था. जून 2024 में अमेरिका व वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को भारत ने जीता था. यह 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की पहली आईसीसी ट्रॉफी है. अब गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया चाहेगी कि आईसीसी इवेंट में कामयाबी के सिलसिले को जारी रखा जाएगा. उनके रहते भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025, डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025, टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वर्ल्ड कप 2027 के रूप में कम से कम चार आईसीसी इवेंट होंगे.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: आर अश्विन ने ऋषभ पंत की मदद से चेन्नई टेस्ट के पहले दिन ठोका शतक, बोले- इस पिच पर...
R Ashwin Century: आर अश्विन का घर में दूसरी बार गरजा बल्‍ला, ठोकी टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी, भारतीय दिग्‍गज के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड्स

20 साल तक कोचिंग नहीं दे पाएगा श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर, महिला टीम के साथ गलत व्‍यवहार करने के चलते लगा बैन, जानें पूरा मामला