PBKS vs GT : 2 गेंद 4 रन का रोमांच, उस समय तेवतिया का दिमाग कैसे कर रहा था काम, अब बताया फिनिशर वाला 'प्लान'

PBKS vs GT : 2 गेंद 4 रन का रोमांच, उस समय तेवतिया का दिमाग कैसे कर रहा था काम, अब बताया फिनिशर वाला 'प्लान'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में इन दिनों एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. पंजाब किंग्स और गुजरात (PBKS vs GT) के बीच मैच में कम स्कोर के बावजूद कांटे की टक्कर देखने को मिली. पंजाब ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 153 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात ने एक गेंद रहते राहुल तेवतिया के चौके से 6 विकेट से जीत दर्ज कर डाली. अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आने वाले तेवतिया ने मैच के बाद बताया कि कैसे वह खुद को एक फिनिशर के तौरपर पिछले तीन से चार सालों से तैयार कर रहे हैं.

 

अंतिम ओवर का रोमांच और तेवतिया की चाल 


पंजाब के 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को अंतिम ओवर में 7 रन की दरकार थी. पंजाब के लिए सैम करन गेंदबाजी करने आए और डेविड मिलर ने पहली गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद करन ने ओपनिंग से आकर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया. गिल 49 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के से 67 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद राहुल तेवतिया क्रीज पर आए और उन्होंने सिंगल लिया. जबकि मिलर ने फिर चौथी गेंद पर सिंगल लिया. अब गुजरात को दो गेंद पर 4 रन की दरकार थी. तभी तेवतिया ने दिमाग चलाया और फिनिशर वाले अंदाज में स्कूप शॉट से चौका जड़कर गुजरात को एक गेंद पहले जीत दिला डाली.

 

क्या सोच रहे थे तेवतिया ?


मैच में जीत के बाद तेवतिया ने फिनिशर वाले रोल और पंजाब के खिलाफ अंतिम ओवर में उनके दिमाग में क्या चल रहा था. इस पर कहा, "जब शुभमन गिल आउट हुआ और वापस जा रहा था तो रास्ते में उसने मुझे कहा था कि गेंद थोड़ा रिवर्स स्विंग हो रहा है. उसकी इस बात से मदद मिली और मैंने देखा भी गेंद रिवर्स हो रहा है. मेरे दिमाग में दो चीजें चल रही थी. पहली ये कि लेग साइड काफी बड़ी है तो दो रन भाग कर ले सकते है. लेकिन मैंने थोड़ा रिस्क लिया और सोचा कि दो गेंद बाकी है तो बल्ले को भी रिवर्स करते हैं. इस प्लान से मुझे सफलता मिली."

 

तीन-चार सालों से मेरा यही काम है 


राहुल तेवतिया आईपीएल में साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए नजर आए थे. उसी समय से राजस्थान की टीम ने उन्हें फिनिशर वाले रोल के लिए तैयार किया था. नंबर 6 या फिर नंबर 7 पर ही वह बल्लेबाजी करते आ रहे हैं. राजस्थान से अब गुजरात आने के बाद तेवतिया ने अपनी फिनिशर वाली क्षमता की तैयारी के प्लान पर कहा, "मैं प्रैक्टिस में खुद को छोटे-छोटे टारगेट देता हूं और मैच जैसी स्थिति में ही प्रैक्टिस करता हूं. मेरे हिसाब से आपको सही समय पर सही गेंदबाज को टारगेट करना आना चाहिए. आप 10 में से 10 मैच फिनिश नहीं कर सकते हैं लेकिन अधिक से अधिक मैच जीत सकते हैं. मै पिछले तीन से चार सालों से यही करता आ रहा हूं."

 

ये भी पढ़ें :- 

56 Dot Ball, PBKS vs GT : 56 डॉट बॉल बनी पंजाब की हार का काल, कप्तान धवन हुए निराश, दे डाला ये बड़ा बयान

PBKS vs GT: विकेट के पीछे साहा को ऐसा करता देख फैंस को आई धोनी की याद, हार्दिक पंड्या भी हो गए मजबूर, VIDEO