श्रीलंका तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की मेजबानी कर रहा है. 27 जुलाई से दोनों टीमों की सीरीज शुरू होगी. इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने अपने बल्लेबाजों के खेल में सुधार के लिए एक भारतीय की मदद ली. राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर जुबिन भरुचा ने टी20 सीरीज से पहले श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बेहतर बनने में मदद की. लंका प्रीमियर लीग 2024 के बाद उनकी देखरेख में छह दिन का कैंप लगा गया. श्रीलंकाई टीम के अंतरिम हेड कोच सनत जयसूर्या ने 24 जुलाई को इसका खुलासा किया.
श्रीलंका और भारत के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बिना खेलेगी. ये तीनों दिग्गज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में श्रीलंकाई टीम घर पर नए चेहरों से सजी भारतीय टीम पर दबाव बनाना चाहेगी. जयसूर्या ने कहा कि श्रीलंकाई टीम में शामिल कुछ बल्लेबाज लंका प्रीमियर लीग में खेले थे लेकिन इसके बाद भी उनके लिए छह दिन का कैंप भरुचा के साथ लगाया गया है. जयसूर्या ने कहा,
हमने एलपीएल के बाद सेशन शुरू किए थे. हमारे ज्यादातर खिलाड़ी एलपीएल में खेल रहे थे इसलिए वे बिजी थे और हम जितना हो सकता है उतना खेलना चाहते थे. हमें राजस्थान रॉयल्स से जुबिन को बुलाया और छह दिन काम किया. इस दौरान एलपीएल से बाहर आ चुके बाकी क्रिकेटर्स भी शामिल हुए. मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ियों को समझ आ गया कि प्रैक्टिस और अपनी तकनीक के लिहाज से क्या करना है. तैयारी अच्छी रही और हमारे पास टी20 सीरीज से पहले दो दिन बचे हैं.
ये भी पढ़ें
इंग्लिश बल्लेबाज ने दुनियाभर के बॉलर्स को दी चुनौती, बोले- हम टेस्ट में एक दिन में ठोक देंगे 600 रन