सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में गुरुवार (5 जनवरी) को दिल्ली को तीन दिन के भीतर पारी और 214 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया. सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 574 रन पर घोषित की और दिल्ली पर 441 रन की बढ़त बनाई. पहली पारी में 133 रन पर सिमटने वाली दिल्ली की टीम दूसरी पारी में भी अधिक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई. यश धुल की अगुआई वाली टीम ऋतिक शौकीन (51) और आयुष बडोनी (40) की पारियों के बावजूद दूसरी पारी में 227 रन पर सिमट गई.
दूसरी पारी में सौराष्ट्र के गेंदबाजी हीरो ऑफ स्पिनर युवराज सिंह डोडिया रहे जिन्होंने अपने दूसरे ही फर्स्ट क्लास मैच में पारी में पांच विकेट चटकाए. दिल्ली पर अब निचले ग्रुप में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है. टीम चार मैच में सिर्फ दो अंक ही जुटा सकी है जबकि तीन दौर के मुकाबले बाकी हैं. दिल्ली की पहली पारी में 39 रन देकर आठ विकेट चटकाकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कप्तान जयदेव उनादकट ने बल्ले से भी कमाल करते हुए 68 गेंद में 70 रन की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 107 जबकि अर्पित वसावड़ा ने नाबाद 152 रन बनाए. प्रेरक मांकड़ (64), समर्थ व्यास (54) और चिराग जानी (75) ने भी अर्धशतक जड़े.
हैदराबाद पर आंध्र भारी
जाधव का दोहरा शतक
अंबी में असम ने महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 319 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 65 रन बनाए. महाराष्ट्र ने पहली पारी नौ विकेट पर 594 रन बनाकर घोषित की. टीम की ओर से केदार जाधव ने 283 जबकि सिद्धेश वीर ने 106 रन की पारी खेली.
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में तमिलनाडु ने पहली पारी में 337 रन से पिछड़ने के बाद मुंबई के खिलाफ दूसरी पारी में बाबा इंद्रजीत (103) और प्रदोष रंजन पॉल (नाबाद 107) के शतक से चार विकेट पर 380 रन बना लिए हैं. तमिलनाडु को 43 रन की बढ़त हासिल है.