श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहले 2 टी20 जीत कर भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. लेकिन इस सीरीज से पहले ऐसा माना जा रहा था कि टी20 में टीम की कमान हार्दिक पंड्या को दी जाएगी. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के उपकप्तान थे. लेकिन सेलेक्टर्स ने अपने फैसले से सभी को चौका दिया. इतना ही नहीं हार्दिक इस दौरे पर सिर्फ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. उन्हें वनडे स्क्वॉड में मौका नहीं मिला है. जिसके बाद रवि शास्त्री ने पंड्या को वनडे टीम जगह बनाने के लिए खास गुरुमंत्र दिया है.
रवि शास्त्री का गुरुमंत्र
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपनी फिटनेस में सुधार करने की सलाह दी है. वह पंड्या की गेंदबाजी में भी सुधार देखना चाहते हैं. 30 साल के हार्दिक पंड्या को अपने आठ साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई बार चोट का सामना करना पड़ा है. टखने की चोट के कारण वह साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से बीच टूर्नामेंट बाहर हो गए थे. पंड्या श्रीलंका दौरे पर अपनी फिटनेस के कारण ही टी20 टीम के कप्तान नहीं हैं. आईसीसी से बात करते हुए शास्त्री ने हार्दिक पंड्या को वनडे टीम में वापसी के लिए ज्यादा से ज्यादा टी20 मैच खेलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा,
बता दें कि हार्दिक पंड्या इन दिनों सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलते नजर आते हैं. उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर आखिरी बार कोई टेस्ट मैच खेला था.
ये भी पढ़ें :-