Ashwin Records: अश्विन ने 12 विकेट लेकर रिकॉर्ड्स की लाइन लगाई, हरभजन, वॉर्न के बरसों पुराने कारनामों को किया ध्वस्त

Ashwin Records: अश्विन ने 12 विकेट लेकर रिकॉर्ड्स की लाइन लगाई, हरभजन, वॉर्न के बरसों पुराने कारनामों को किया ध्वस्त

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ डॉमिनिका टेस्ट के दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए और भारत को एकतरफा जीत दिलाई. इस मुकाबले में भारतीय ऑफ स्पिनर ने कुल 12 विकेट लिए और इसके जरिए उन्होंने कई नए रिकॉर्ड बनाए तो कई को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच और दूसरी में सात विकेट लिए. इसके चलते भारत ने तीन दिन के अंदर ही टेस्ट अपने नाम कर लिया. अश्विन अब भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए. उनके नाम 709 इंटरनेशनल विकेट हो गए. उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा जिनके नाम 707 इंटरनेशनल विकेट थे. भारतीयों में सबसे आगे अनिल कुम्बले हैं जिन्होंने 953 विकेट निकाले थे.
 

आगे देखिए अश्विन ने और कौन-कौनसे टेस्ट रिकॉर्ड बनाए.

 

# अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कमाल किया है. वे अनिल कुम्बले के बराबर आ गए हैं. अश्विन और कुम्बले से आगे केवल चार ही गेंदबाज हैं जिन्होंने इनसे ज्यादा बार एक टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं. 


# अश्विन ने 34वीं बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं. उनके आगे भारतीयों में केवल कुम्बले हैं जिन्होंने 35 बार ऐसा किया. सबसे ज्यादा टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में वे अब श्रीलंका के रंगना हेराथ के बराबर पांचवें पायदान पर हैं.


# अश्विन ने छठी बार टेस्ट मैच की दोंनों पारियों में पांच विकेट लेने का कमाल किया है. उनसे ज्यादा बार ऐसा मुथैया मुरलीधरन (11) और हेराथ (8) ही कर पाए हैं. 


# अश्विन ने दूसरी पारी में 71 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इसके जरिए उन्होंने वेस्ट इंडीज में भारत की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी का अपना ही रिकॉर्ड सुधारा. 2016 में एंटीगा में उन्होंने 83 रन देकर सात विकेट लिए थे. 


#  अश्विन दूसरे ही भारतीय हैं जिन्होंने वेस्ट इंडीज में टेस्ट में एक मैच में 10 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनसे पहले इशांत शर्मा ने 2011 में ब्रिजटाउन टेस्ट 108 रन देकर 10 विकेट लिए थे. 


# अश्विन ने डॉमिनिका में 131 रन देकर 12 विकेट लिए. यह वेस्ट इंडीज में किसी भी स्पिनर का दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. उनसे आगे इंग्लैंड के टॉनी ग्रेग हैं जिन्होंने 1974 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 156 रन देकर 13 विकेट लिए थे. 


# डॉमिनिका टेस्ट अश्विन के करियर का 23वां मैच रहा जिसमें उन्होंने मैच जिताने वाला विकेट लिया. उन्होंने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा जिन्होंने 22 टेस्ट में ऐसा किया था.

 

अश्विन ने किस-किस टीम के खिलाफ कितनी बार 5 विकेट लिए?

 

अश्विन ने अभी तक के करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड-वेस्ट इंडीज के खिलाफ छह-छह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच, श्रीलंका के खिलाफ तीन और बांग्लादेश के खिलाफ एक बार टेस्ट में पांच विकेट लिए हैं. पिछले 17 साल में अश्विन ने छह बार टेस्ट मैच में 12 या इससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है. कोई और भारतीय एक भी बार ऐसा नहीं कर पाया है. अश्विन और मुरलीधरन ही ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने छह अलग-अलग मैदानों पर एक टेस्ट में 10 या इससे ज्यादा विकेट लेने का करिश्मा किया है. अश्विन यह कमाल हैदराबाद, चेन्नई, नागपुर, इंदौर, मुंबई और डॉमिनिका में कर चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI: अश्विन की फिरकी ने वेस्ट इंडीज को 3 दिन में ही डुबोया, 12 विकेट लेकर टीम इंडिया के नाम किया मैच, भारत ने पारी और 141 रन से जीता पहला टेस्ट
300 बार एक ही शॉट की प्रैक्टिस, फिर 100 मीटर दूर गेंद पहुंचाने का लक्ष्य, यशस्वी जायसवाल ने इस तरह लिखी कामयाबी की कहानी
कोरी एंडरसन का अमेरिका में तूफान, पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ मिलकर उड़ाए 12 छक्के, पूरन-पोलार्ड और टिम डेविड के धमाकों के बाद भी हारी MI New York