Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा की जिंदगी की सबसे बड़ी त्रासदी, जिसके चलते क्रिकेट छोड़ने का बना लिया था मन, फिर ऐसे बने 'सर'

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा की जिंदगी की सबसे बड़ी त्रासदी, जिसके चलते क्रिकेट छोड़ने का बना लिया था मन, फिर ऐसे बने 'सर'
रवींद्र जडेजा ने 16 की उम्र में मां को खो दिया था

Story Highlights:

Ravindra Jadeja Profile: रवींद्र जडेजा ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था

Ravindra Jadeja Records: जडेजा ने घरेलू क्रिकेट में मचा दिया धमाल

क्रिकेट की दुनिया में रवींद्र जडेजा आज ‘सर’ नाम से फेमस हैं. जडेजा ने अपने दम पर भारत को कई शानदार जीत दिलाई. उनकी काबिलियत को देखकर दुनिया ने भी उनको सेल्‍यूट किया. फैंस इसी वजह से उन्‍हें सर भी बुलाने लगे. क्रिकेट की दुनिया में जडेजा बहुत बड़ा नाम है, मगर एक समय था, जब उन्‍होंने इसी खेल से दूरी बनाने का फैसला कर लिया था. एक त्रासदी से वो टूटकर बिखर गए थे, मगर फिर उन्‍होंने खुद को संभाला. जिंदगी में वापस खड़े हुए. दौड़े और आज वो उस मुकाम पर हैं, जिस मुकाम पर उनकी मां उन्‍हें देखना चाहती थी.

6 दिसंबर 1988 में जामनगर में जन्‍में जडेजा के पिता एक वॉचमैन थे. उनके पिता तो चाहते थे कि जडेजा आर्मी ऑफिसर बने. मगर वो क्रिकेटर बनना चाहते थे. इस वजह से बचपन में जडेजा को अपने पिता से डर भी लगता था, मगर मां ने उन्‍हें क्रिकेटर बनाने के लिए जी जान लगा दी. लोअर मिडिल क्‍लास परिवार से होने के बावजूद मां ने उनकी हर एक मांग पूरी की, मगर साल 2005 में जब जडेजा 16 साल के थे तो उनकी जिंदगी में तूफान आ गया.

किचन में आगे लगने से मां की मौत

2005 में रसोई में आग लगने से जडेजा की मां की मौत हो गई. मां का दुनिया से चले जाना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी त्रासदी थी. मां की मौत के दर्द ने उन्‍हें क्रिकेट से लगभग दूर कर दिया था, मगर फिर उन्‍‍हें याद आया कि उन्‍हें क्रिकेट क्‍यों नहीं छोड़ना चाहिए. उनकी मां ने उन्‍हें क्रिकेटर बनाने के लिए क्‍या नहीं किया. इसके बाद उन्‍होंने हिम्‍मत जुटाई और मां के लिए मैदान पर वापसी की. 2005 में ही उन्‍हें भारत की अंडर 19 टीम में पहली बार मौका मिला. फिर अंडर 19 वर्ल्‍ड कप टीम में चुने गए, जहां भारतीय टीम रनर अप रही. उस टूर्नामेंट में जडेजा ने पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल में तीन विकेट लिए थे. 

 

जडेजा का इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज

 

फरवरी 2009 में जडेजा ने इंटरनेशनल डेब्‍यू किया. इसके बाद जडेजा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इंटरनेशनल डेब्‍यू से पहले उन्‍होंने 2008 में आईपीएल में कदम रख लिया था. पहले सीजन में वो राजस्‍थान रॉयल्‍स का हिस्‍सा थे. उन्‍होंने 2008 में राजस्‍थान को पहली बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद वो 2012 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से जुड़े. साल 2022 में एमएस धोनी ने उन्‍हें चेन्‍नई की कप्‍तानी भी सौंप दी थी. हालांकि उन्‍होंने कुछ मैचों के बाद ही कप्‍तानी धोनी को लौटा दी, मगर आईपीएल के साथ साथ भारतीय क्रिकेट में अभी भी जडेजा का जलवा बरकरार है.  

 

जडेजा का इंटरनेशनल करियर 

फॉर्मेटमैचबैटिंग100/50 बॉलिंग
वनडे19727560/13220
टेस्‍ट7230364/20294
टी20664800/053

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024: युवराज सिंह के साथ मिलकर काम करेंगे शाहिद अफरीदी, आईसीसी ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी

अंबाती रायुडू ने क्‍या विराट कोहली पर इशारों में साधा निशाना? जानिए RCB की बर्बादी का किसे बताया कसूसवार! कहा- ऐसे खिलाड़ियों को...

बड़ी खबर : जस्टिन लैंगर और रिकी पोंटिंग को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया 'झूठा, कहा - हमने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से भारत का कोच...