RCB Inside Story : आरसीबी ने लगातार 6 हार के बाद कैसे पलटी बाजी? यश दयाल का नाम लेकर फाफ डुप्लेसी ने बताई वापसी की इनसाइड स्टोरी

RCB Inside Story : आरसीबी ने लगातार 6 हार के बाद कैसे पलटी बाजी? यश दयाल का नाम लेकर फाफ डुप्लेसी ने बताई वापसी की इनसाइड स्टोरी
आईपीएल 2024 में एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी

Highlights:

RCB Inside Story : आरसीबी लगातार 6 जीत दर्ज करके पहुंची प्लेऑफ

RCB Inside Story : आरसीबी की दमदार वापसी पर फाफ डुप्लेसी ने कही बड़ी बात

RCB Inside Story : आईपीएल 2024 सीजन के पहले आठ मैचों में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम सिर्फ एक ही मैच जीत दर्ज कर सके थी. इसके बाद आरसीबी ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दमखम दिखाते हुए न सिर्फ लगातार 6 मैच जीते बल्कि आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में भी जगह बनाई. इसके बाद से सभी फैंस जानना चाहते हैं कि आख़िरकार आरसीबी ने ऐसा क्या किया कि उसने करिश्माई वापसी करते हुए सभी को चौंका डाला. जिस पर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अब अंदर की बात बताते हुए बड़ा खुलासा किया.


फाफ डुप्लेसी ने क्या कहा ?


आरसीबी टीम को जब लगातार छह मैचों में हार मिली तो उस समय को याद करते हुए फाफ डुप्लेसी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा,

 

बीच सीजन में जब हमारा कठिन समय था, तब हमने चीजों को बेहतर करने के लिए अपनी गलतियों से सीखा और एक ही चीज बार-बार नहीं दोहराने का फैसला किया. हमने काफी एनालिसिस किया और बाकी टीमों के गेम और उनके साथ-साथ अपने डेटा को भी देखा. जिससे हम काफी क्लीयर हो गए थे कि अब हमें आगे क्या करना है और किन-किन चीजों को फिक्स करना है. जैसे ही हमारे ये सब काम आया तो खिलाड़ियों में दोबारा आत्मविश्वास वापस आने लगा और जादुई तरीके से वापसी होने के बाद सभी खिलाड़ियों को लगने लगा कि उन्होंने टीम के हित में अपना बेहतरीन योगदान दिया है.

 

फाफ डुप्लेसी ने यश दयाल का नाम क्यों लिया?

 

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने आगे गेंदबाजों को वापसी का मसीहा बताते हुए कहा,

 

हमारी गेंदबाजी और गेंदबाजों को लेकर काफी चीजें निगेटिव चल रहीं थी. लेकिन मुझे इस पर विश्वास नहीं था क्योंकि अपने बुरे हालात के लिए आप गेंदबाजों या फिर बल्लेबाजों पर दोष नहीं मढ़ सकते हैं. शुरुआत में हमारे गेंदबाज थोड़ा संघर्ष कर रहे थे. उस समय किस एक को आगे आना था और यश दयाल ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की. वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान कंसिस्टेंस रहा और गेंदबाजी अटैक को लेकर आगे चल रहा था. धीरे-धीरे पूरे गेंदबाजी ग्रुप का विश्वास जागा और हमने दो या तीन बार आज के समय में टीमों को ऑलआउट किया जबकि बीच सीजन सिराज को बाहर बिठाना भी काम आया. उसने चैलेंज लेकर वापसी में खुद को साबित किया. मेरे ख्याल से गेंदबाजों द्वारा विकेट लेने की काबिलियत के बूते ही हम वापसी कर सके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 : RCB को जब 8 मैचों में लगातार मिली 6 हार तो कैसा था फ्रेंचाइजी मालिकों का रवैया? कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अब किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली नहीं पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने RCB के इस खिलाड़ी को चुना मैच विनर, वजह भी बताई

KKR vs SRH Qualifier 1 : हैदराबाद और कोलकाता के बीच फाइनल की जंग, जानें कैसी होगी दोनों टीमों Playing XI