स्कूल में भाला फेंकते-फेंकते क्रिकेटर बना आरसीबी का ये खिलाड़ी, जानिए क्यों एथलेटिक्स से बनाई दूरी

स्कूल में भाला फेंकते-फेंकते क्रिकेटर बना आरसीबी का ये खिलाड़ी, जानिए क्यों एथलेटिक्स से बनाई दूरी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (royal Challengers Bangalore) के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड (Josh Hazlewood) एथलेटिक्स छोड़कर क्रिकेटर बनने का फैसला किया. उनका कहना है कि उन्होंने एथलेटिक्स की बजाय क्रिकेट को इसलिए चुना ताकि वह अपने लिए किसी बुरे दिन पर भी साथी खिलाड़ियों की सफलता का लुत्फ उठा सकें. ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज एड़ी की चोट से उबर रहा है और उनके अप्रैल के चौथे सप्ताह में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है. इस 32 साल के तेज गेंदबाज को हालांकि अभी तक भारत रवाना होने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एनओसी नहीं मिली है.

 

अपने स्कूली दिनों में हेजलवुड को एथलेटिक्स के फील्ड इवेंट में दिलचस्पी थी और वे भाला फेंक में हिस्सा लिया करते थे. मगर फिर वह क्रिकेट से जुड़ गए. हेजलवुड ने भाला फेंक पर क्रिकेट को प्राथमिकता दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘क्रिकेट मेरा पहला जुनून था. मैं तब 15 या 16 साल का था जब मुझे लगा कि अब मुझे किस खेल को चुनना है इस पर फैसला करना चाहिए. मैं सर्दियों में खुद को फिट रखने और कुछ समय स्कूल से बाहर बिताने के लिए एथलेटिक्स से जुड़ा था. व्यक्तिगत खेल काफी मुश्किल होते हैं. मैं उसमें लंबे समय तक नहीं बने रह सकता था.'

 

हेजलवुड ने आगे कहा,  'यदि आप टीम खेल में हैं तो फिर आपके लिए दिन अच्छा हो या बुरा आप मैच हार या जीत सकते हो. इसमें आप अपने साथी खिलाड़ियों की सफलता का लुत्फ उठा सकते हो. मैंने इतने बरसों में यह सीखा कि केवल अपनी नहीं बल्कि टीम में हर किसी की सफलता का लुत्फ उठाना चाहिए.’

 

पिछले आईपीएल सीजन में कामयाब रहे थे हेजलवुड


हेजलवुड अभी आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी से जुड़े नहीं हैं. वे एड़ी की चोट से परेशान हैं. हेजलवुड को इस चोट के कारण भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था. वह आईपीएल के जरिए एशेज की अपनी तैयारी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने आईपीएल 2022 में आरसीबी की तरफ से 20 विकेट लिए थे और टीम के प्लेऑफ तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी. 

 

ये भी पढ़ें

दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दो हार का अक्षर पटेल ने खोला राज, बोले- हम अभी तक घुलमिल नहीं पाए
IPL 2023 के बीच भारत के 5 खिलाड़ियों को मिला बड़ा सम्मान, धोनी, युवराज, रैना, मिताली और झूलन के नाम शामिल
IPL 2023: गुवाहाटी में पहली बार होने जा रहा है कोई IPL मुकाबला, ये 5 चीजें इस बनाएंगी और ज्यादा स्पेशल