रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. आरसीबी की इस शानदार जीत के हीरो यश दयाल रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में ना सिर्फ एमएस धोनी का बड़ा विकेट लिया, बल्कि चेन्नई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चार गेंदों में जरूरी 10 रन भी बनाने नहीं दिए. यश दयाल के इस कमाल को कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज ने भी सलाम ठोका. रिंकू ने यश के लिए इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया. उन्होंने आरसीबी के स्टार के सामने हाथ जोड़े और कहा-
बेबी भगवान की योजना है.
दरअसल पिछले सीजन जब यश दयाल गुजरात टाइटंस में थे तो उनके ओवर में रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिला दी थी. रिंकू सिंह से लगातार 5 छक्के खाने के बाद यश बीमार पड़ गए थे. उनका वजन भी कम हो गया था. इतना ही नहीं, उस पिटाई के बाद वो गुजरात के लिए ज्यादा मैच खेल भी नहीं पाए और फिर गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया. जिसके बाद बेंगलुरु ने उन्हें इस सीजन से पहले ऑक्शन में खरीदा था और अब वो बेंगलुरु के सुपरस्टार बन गए.
ये भी पढ़ें :-