RCB vs CSK, Virat Kohli Cry : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली की जहां दमदार फॉर्म जारी है. वहीं उनकी टीम आरसीबी ने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट काफी रोमांचक अंदाज में हासिल कर लिया. बीच सीजन में आरसीबी की टीम जब आठ में से सिर्फ एक मैच जीती थी तो सभी ने उम्मीदें छोड़ दी थी. लेकिन विराट कोहली ने अपनी टीम को खुद के प्रदर्शन से आगे रखा, जिससे आरसीबी का मैदान में कभी हार न मानने वाला अंदाज सामने आया. चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जब आरसीबी ने अंतिम ओवर में 27 रन जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बनाई तो विराट कोहली की आखों से ख़ुशी के आंसू बाहर आ गए. इसका वीडियो इंटरनेट में तेजी से वायरल हुआ.
यश दयाल ने गेंदबाजी में पलटा खेल
दरअसल, चेन्नई की टीम को अंतिम 6 गेंदों पर जीत के लिए 35 रन जबकि प्लेऑफ में जाने के लिए 17 रन चाहिए थे. ऐसे में यश दयाल की पहली फुलटॉस गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक का सबसे लंबा 110 मीटर का छक्का लगाया तो सभी फैंस की सांसे थम गई थी. लेकिन इसके बाद धोनी (13 गेंद, 25 रन) को अगली गेंद पर दयाल ने पवेलियन भेजा जबकि आखिरी दो गेंद रवींद्र जडेजा के सामने डॉट फेंकी. जिससे चेन्नई की टीम सात विकेट पर 20 ओवरों में 191 रन ही बना सकी और वह प्लेऑफ से भी बाहर हो गई.
विराट कोहली की आखों से निकेल आंसू
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2024 में क्यों नहीं बन सकते IPL 2024 की तरह बड़े स्कोर? शिखर धवन ने बताई वजह