RCB vs CSK के बीच 18 मई को मैच होना मुश्किल, बारिश से धुला मुकाबला तो जानिए प्लेऑफ से किसका कटेगा पत्ता

RCB vs CSK के बीच 18 मई को मैच होना मुश्किल, बारिश से धुला मुकाबला तो जानिए प्लेऑफ से किसका कटेगा पत्ता
विराट कोहली (बाएं) और एमएस धोनी (दाएं)

Story Highlights:

RCB Vs CSK: बेंगलुरु और चेन्‍नई के बीच करो या मरो मुकाबला

Bengaluru 18 may weather: बेंगलुरु और चेन्‍नई के मुकाबले पर खतरा

आईपीएल 2024 के लीग स्‍टेज का आखिरी पड़ाव बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. लीग स्‍टेज उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां एक-एक मैच से टीमों की किस्‍मत तय हो रही है. मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्‍स और गुजरात टाइटंस प्‍लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स प्‍लेऑफ में पहुंच चुकी है. राजस्‍थान रॉयल्‍स प्‍लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है. 

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच दो पोजीशन के लिए जबदरस्‍त जंग चल रही है. दिल्‍ली की राह बहुत ज्‍यादा मुश्किल है तो लखनऊ के लिए अपने बाकी दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना जरूरी हो गया है. चेन्‍नई और हैदराबाद को बस एक जीत की जरूरत है, तो बेंगलुरु को चेन्‍नई को हराने की जरूरत है. 
 

मौसत विभाग की चेतावनी ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

 

प्‍लेऑफ की रेस इतनी रोमांचक हो गई है कि चेन्‍नई और बेंगलुरु के बीच का मुकाबला दोनों की किस्‍मत तय करेगा. यानी ये मुकाबला एक तरह से नॉकआउट मैच होगा. अगर चेन्‍नई विराट कोहली से सजी टीम को हरा देती है तो वो प्‍लेऑफ में एंट्री कर लेगी. वहीं आरसीबी को प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्‍नई को बड़े अंतर से हराना जरूरी है. दोनों के बीच हाईवोल्‍टेज मुकाबला 18 मई को बेंगलुरु में खेला जाएगा, मगर मंगलवार को मौसम विभाग ने जो जानकारी दी, वो आरसीबी के फैंस के लिए चिंता बढ़ाने वाली है. 

मौसम विभाग के अनुसार 14 से 19 मई के बीच बेंगलुरु में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. भारी बारिश के साथ तूफान की भी आशंका है. ऐसे में बेंगलुरु और चेन्‍नई के मुकाबले पर खतरा मंडराने लगा है. साथ ही आरसीबी पर भी लीग से बाहर होने की तलवार लटक गई है. अगर बारिश के चलते चेन्‍नई और बेंगलुरु का मुकाबला धुल जाता है तो सीधे-सीधे फाफ डु प्‍लेसी की आरसीबी का पत्ता कट जाएगा. 

 

बारिश से किस टीम को होगा नुकसान? 

 

दरअसल अगर मुकाबला धुलता है तो दोनों टीमों को सिर्फ एक-एक अंक मिलेंगे. इस एक पॉइंट से जहां चेन्‍नई के 14 मैचों में कुल 15 अंक हो जाएंगे, वहीं आरसीबी की टीम 13 अंकों पर ही अटक जाएगी और इसी के साथ उसकी प्‍लेऑफ की उम्‍मीद पूरी तरह से खत्‍म हो जाएगी. चेन्‍नई और हैदराबाद की टीम अभी 14-14 अंकों के साथ नेट रन रेट के आधार पर चौथे और 5वें स्‍थान पर है.  

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup Bangladesh Squad: बांग्‍लादेश की टी20 वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान, शाकिब अल हसन की बजाय चोटिल खिलाड़ी को दी बड़ी जिम्‍मेदारी

Wife-Eye: मिस इंडिया फाइनलिस्ट और टीवी होस्ट, करोड़ों में कमाई करती हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी, जानें उनकी नेट वर्थ

DC vs LSG: केएल राहुल के लिए 'डरावना सपना' है दिल्‍ली कैपिटल्‍स का ये खिलाड़ी, लखनऊ का बिगाड़ सकता है काम