RCB vs DC : आईपीएल 2024 सीजन का 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए मैदान में आते ही दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. इस मैच के लिए ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन पर एक आईपीएल मैच का बैन लगा है. दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत की जगह कुमार कुशाग्र को मौका दिया गया जबकि रसिख सलाम डार की भी एंट्री हुई है.
आरसीबी ने लगातार जीते 4 मैच
आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. जबकि अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स भी लगातार चार मैच जीतने वाली आरसीबी के विजयी अभियान को रोकना चाहेगी. आरसीबी की टीम अभी तक 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ सातवें पायदान पर काबिज है. जबकि दिल्ली की टीम 12 मैचों में छह जीत और छह हार के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है.
आरसीबी का पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास में अभी तक दिल्ली और आरसीबी के बीच कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें आरसीबी की टीम ने 18 मैचों में जीत दर्ज की तो दिल्ली की टीम 11 बार ही जीत सकी है. इस लिहाज से भी दिल्ली के सामने आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन :- जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई हॉप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख सलाम, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
ये भी पढ़ें :-
CSK vs RR : धोनी की कप्तानी में चेन्नई के साथ कभी नहीं हुआ ऐसा, गायकवाड़ के नाम बतौर कप्तान जुड़ा ये खराब रिकॉर्ड
'IPL 2024 से टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान बाहर हो गए हैं अब...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों कहा ऐसा ?
विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया