RCB vs GT : आईपीएल 2024 सीजन में समय रहते आरसीबी ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर डाली. जिसमें विराट कोहली वाली आरसीबी ने शुभमन गिल वाली गुजरात को लगातार दो बार हराकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जहां जिन्दा रखा. वहीं आरसीबी से लगातार दो बार हारने वाले गुजरात की टीम अब बाकी तीन मैच जीतती भी है तो 16 अंको तक नहीं जा सकेगी. जबकि नेट रन रेट -1.320 का काफी खराब होने से अब उनके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है. इस तरह लगातार दो बार आरसीबी से हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ी बात कह डाली.
शुभमन गिल ने क्या कहा ?
आरसीबी के घर में 4 विकेट से हार मिलने के बाद शुभमन गिल ने कहा,
ये भी पढ़ें :-