रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की महिला टीम जब बनाई गई थी तब फैंस को यही उम्मीद थी कि जो हाल पुरुष टीम का हुआ वो महिलाओं के साथ न हो. लेकिन वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसे स्मृति मांधना की टीम जल्द से जल्द भुलाना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में ही टीम ने 223 रन खाए. टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन दिल्ली की ओपनर्स यानी की शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग की जोड़ी ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की.
शेफाली- लेनिंग का बवाल
वर्मा ने खतरनाक बल्लेबाजी की और आरसीबी के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा. दिल्ली ने पहले गेंद से ही तबाही मचानी शुरू कर दी जिसका नतीजा ये रहा कि, शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग के बीच 162 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी हुई. वर्मा और लेनिंग ने मिलकर 24 चौके और 4 छक्के लगाए. पहले 15 ओवर में ही दोनों ने कमाल कर दिया था. दोनों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा भी किया.
अंत में मारिजेन कैप और भारतीय बैटर जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाजी के लिए आईं और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 223 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन इस बीच फैंस बेहद निराश हो गए और उन्हें साल 2008 इंडियन प्रीमियर लीग की याद आ गई.
फैंस को आई IPL 2008 की याद
साल 2008 के इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने पहले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 222 रन खाए थे. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के ब्रेंडन मैकुलम ने नाबाद 158 रन ठोके जो कई सालों तक टी20 में सर्वोच्च स्कोर रहा था. आईपीएल के उस ओपनिंग मैच में आरसीबी की पूरी टीम 82 रन पर ढेर हो गई थी. ऐसे में वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए जिसके जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई और 60 रन से मैच हार गई.
ये भी पढ़ें:
WPL: दिल्ली- बैंगलोर मुकाबले में पहली बार दिखा ये नजारा, अंपायर ने नो बॉल को लेकर किया ऐसा, फैंस बोले- IPL में भी लाओ
WPL 2023: शेफाली-लेनिंग के धमाकों से दिल्ली ने ठोके 223 रन, फिर अमेरिकी बॉलर का कहर, स्मृति मांधना की आरसीबी को मिली करारी शिकस्त