WTC Final: रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया की तैयारियों पर किए सवाल, बोले- वे तो IPL खेल रहे थे...

WTC Final: रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया की तैयारियों पर किए सवाल, बोले- वे तो IPL खेल रहे थे...

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारतीय गेंदबाजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) में उनका प्रदर्शन यह दिखाता है कि उन्होंने आदर्श तैयारी नहीं थी. तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बड़ी बढ़त हासिल की जिससे भारत पर आईसीसी के एक और फाइनल में हार का खतरा मंडराने लगा है. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की लेकिन उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके. इन दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी.

पोंटिंग ने मीडिया से बातचीत में ‘पीटीआई-भाषा’ के सवाल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा. उनकी तैयारी शायद इस एक टेस्ट मैच के लिए आदर्श नहीं थी. उनके सभी खिलाड़ी आईपीएल में थे. ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी भी वहां थे लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला.’ पोंटिंग ने कहा कि काफी कुछ व्यक्तिगत तैयारियों पर भी निर्भर करता है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता (भारतीय बल्लेबाजों पर आईपीएल का कितना प्रभाव रहा. अगर आप विराट से पूछेंगे तो वह कहेंगे कि यह उनके लिए बिल्कुल सही है क्योंकि उन्होंने हर तरह के रन बनाए हैं. अगर आप रहाणे से पूछते तो उन्हें आईपीएल के बिना इस मैच के लिए नहीं चुना जाता. तो यह दोनों तरह से काम करने वाला है.’

पोंटिंग ने रहाणे को सराहा

 

डब्ल्यूटीसी फाइनल में कमेंट्री कर रहे पोंटिंग ने कहा, 'उसके पास वेस्ट इंडीज के खिलाफ कुछ टेस्ट हैं. यदि वह उन मैचों में रन बनाता है और (श्रेयस) अय्यर व केएल राहुल फिट होते हैं तो सेलेक्टर्स को कुछ बड़े फैसले करने होंगे.' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि वह डब्ल्यूटीसी के वर्तमान फॉर्मेट को ही बनाए रखेंगे और फाइनल में तीन मैचों के बजाए एक ही मैच पसंद करेंगे. 

 

ये भी पढ़ें

हरभजन सिंह ने बताया टीम इंडिया 10 साल से क्यों नहीं जीत पा रही ICC Trophy, कहा-जितने बड़े मैच...
Shardul Thakur जैसा कोई नहीं! विदेशी धरती पर यह कमाल करने वाले इकलौते खिलाड़ी, ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी किया बराबर
Ajinkya Rahane Fifty: अजिंक्य रहाणे ने 512 दिन बाद टीम इंडिया में आते ही रचा इतिहास, WTC Final में फिफ्टी ठोककर निकले सबसे आगे