रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने काफी कामयाबी हासिल की थी. उन्होंने दो वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता था. पोंटिंग का कहना है कि भारतीय टीम को अगर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना है तो मानसिक तौर पर मजबूत होना होगा. भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी खिताब जीता था. इसके बाद से उसे लगातार नाकामी मिल रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उसने रोहित शर्मा के नेतृत्व में आयरलैंड को हराकर अभियान शुरू किया है.
49 साल के पोंटिंग ने कहा कि भारतीय टीम इस बार ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के करीब है. उसे बस दबाव का सामना करना सीखना होगा. पीटीआई से बातचीत में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,
आपको कोशिश करनी होगी कि दिमाग साफ रहे जिससे कि जो काम मिला है उस पर ध्यान रहे न कि ज्यादा आगे का सोचा जाए या बाहरी दबाव की चिंता की जाए. इसमें कोई शक नहीं है कि प्रतिभा है लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि वर्ल्ड कप जीतना आसान नहीं होता. दुनिया के सभी तगड़े खिलाड़ी एक समय पर एक ही जगह इकट्ठे होते हैं. इसलिए निश्चित रूप से यह माइंडसेट की बात है. आप कैसे दबाव का सामना करते हैं, कैसे इसे झेलते हैं, कैसे बाहर निकलते हैं और यही जीत और हार का अंतर होता है.
ये भी पढे़ं