'मां से कहा दिल टूटा है', रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह तो भावुक हुए पिता, बोले- मिठाई, पटाखे लाए थे

'मां से कहा दिल टूटा है', रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह तो भावुक हुए पिता, बोले- मिठाई, पटाखे लाए थे
रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैं.

Highlights:

रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.

रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में सेलेक्शन के लिए चुने जाने के दावेदार थे.

रिंकू सिंह का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ. हालांकि उन्हें रिजर्व में शामिल किया गया है. टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से रिंकू सिंह काफी निराश हैं. उनके पिता खानचंद्र सिंह ने बताया कि परिवार को सेलेक्शन की उम्मीद थी और इसके लिए पटाखे और मिठाई लाए थे लेकिन नहीं मिली जगह. उन्होंने बताया कि रिंकू ने टीम का ऐलान होने के बाद मां से बात की थी और कहा था कि उनका दिल टूटा है. भारतीय टीम का ऐलान रोहित शर्मा की कप्तानी में हुआ है.

 

रिंकू के पिता ने भारत 24 से बातचीत में टीम के ऐलान के बाद की भावनाएं जाहिर कीं. उन्होंने कहा,

 

उम्मीदें तो बहुत थी लेकिन दुख है. मिठाई और पटाखे वगैरह लाकर रखे थे हमने कि इलेवन में खेलेगा. लेकिन तब भी हमें खुशी है. कहा था उसने अपनी मां से कि दिल टूटा है. ऐसी बात नहीं है. कहा था कि मम्मी इलेवन और 15 में नाम नहीं है लेकिन वैसे मैं जा रहा हूं 18 के साथ.

 

 

पिता बोले- रिंकू ने दिलाई उन्हें पहचान

 

खानचंद्र सिंह को भरोसा है कि उनके बेटे को आगे भी खेलने का मौका मिलेगा और वह देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि रिंकू ने उन्हें काफी पहचान दिलाई. वे आज अपने बेटे की वजह से ही सब जगह जाने जाते हैं. उन्होंने कहा,

 

मैं तो बस यही चाहता हूं कि बहुत खेलेगा, नाम रोशन करेगा देश का. मुझे अपने नाम से कहां पहचान मिली है. मुझे तो अपने बेटे के नाम से ही पहचान मिली है. दुनिया सलाम करती है कि रिंकू के पापा जा रहे हैं. मेरा तो लड़के ने नाम रोशन किया है तो मैं तो उसी की वजह से हूं जो हूं.  
 

 

रिंकू का भारत के लिए शानदार रिकॉर्ड

 

रिंकू ने भारत के लिए 15 टी20 मुकाबले खेले हैं और इनमें 89 की औसत और 176 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए. 11 पारियों में से सात में वे भारत के लिए नाबाद रहे. उन्होंने अगस्त 2023 में भारत की तरफ से डेब्यू किया था और इसके बाद से लगातार कमाल का खेल दिखाया था. रिंकू ने आखिरी टी20 पारी में अफगानिस्तान के खिलाफ 39 गेंद में 69 रन की नाबाद पारी खेली थी.

 

ये भी पढ़ें

IPL forgotten heroes : यूपी के आजमगढ़ से आकर IPL चैंपियन बना ये जांबाज, फिर विराट कोहली वाली RCB संग खेलते हुए कैसे समाप्त हुआ करियर? जानें इस भूले बिसरे सितारे की कहानी
T20 World Cup वाली टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर बिखरा विराट कोहली को सबसे अधिक बार ढेर करने वाल गेंदबाज, सोशल मीडया में लिखी दिल की बात
Pakistan Team Squad: पाकिस्‍तान ने 17 सदस्‍यीय टीम का किया ऐलान, इस दिग्गज के हाथों में सौंपी कमान, जानें पूरा शेड्यूल