ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर बदली अपनी जन्म की तारीख तो फैंस के बीच मचा बवाल, वजह आई सामने

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर बदली अपनी जन्म की तारीख तो फैंस के बीच मचा बवाल, वजह आई सामने

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बुधवार को इंस्टाग्राम अपनी जन्म की तारीख बदल दी. पंत ने अपनी जन्मतिथि को बदलकर 5 जनवरी 2023 कर दी. हालांकि उनकी ऑफिशियल जन्मतिथि 4 अक्टूबर 1997 है. पंत ने ऐसा क्यों किया अब तक उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है लेकिन कहा यही जा रहा है कि, 25 साल के खिलाड़ी को 5 जनवरी 2023 को दूसरा जीवनदान मिला था. क्योंकि 30 दिसंबर 2022 को उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था.

 

 

 

पंत की हो रही है बेहतरीन रिकवरी


पंत फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिकवरी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि, पंत की रिकवरी बेहतरीन चल रही है. ऐसे में क्रिकेट के मैदान पर उनकी कभी भी वापसी हो सकती है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि, वो अब बिना क्रच के चल सकते हैं. उनका पूरा ध्यान रिकवरी और खुद को मजबूत बनाने पर है.

 

बता दें कि हाल ही में पंत ने सोशल मीडिया पर केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल के साथ फोटो अपलोड की थी. फिलहाल सभी क्रिकेटर्स एनसीए में हैं. लेफ्ट हैंडर ने कैप्शन में गैंग के साथ रीयूनियन हमेशा ही शानदार होता है.

 

बता दें कि पंत की रिकवरी तो चल रही है लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक उनकी वापसी बेहद मुश्किल है. 30 दिसंबर 2022 को युवा विकेकीपर बल्लेबाज का काफी खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें पंत बाल बाल बचे थे. उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद उसमें आग भी लग गई थी.

 

ये भी पढ़ें:

अर्शदीप सिंह के साथी ने ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, साढ़े 8 घंटे बैटिंग कर किया करिश्मा, 7 साल की उम्र में शतक बनाकर बना था क्रिकेटर

टीम इंडिया का कोच बनने की रेस में एक विदेशी समेत ये तीन दिग्गज सबसे आगे, जानिए कौन-कौन हैं दावेदार