IND vs ZIM, Riyan Parag : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. इस दौरे पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाले जहां 13 खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं सिर्फ यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ही वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप खेलने के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होंगे. जिसके लिए बीसीसीआई ने असम से आने वाले धाकड़ खिलाड़ी रियान पराग को उनकी मेहनत ईनाम दिया और पहली बार टी20 टीम इंडिया में जगह दी है.
रियान पराग ने क्या लिखा ?
आईपीएल में बीते कई सीजन से बल्ले से धमाल मचाने वाले रियान पराग को जब पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली तो वह खुद को रोक नहीं सके. रियान पराग ने उनके गेम की आलोचना करने वाले फैंस को जवाब देते हुए अपने एक्स हैंडल पर सिर्फ तीन शब्द लिखे. रियान ने लिखा कि सपने देखने का बस साहस होना चाहिए. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी उनका एक वीडियो जारी किया. जिसमें रियान पराग ने कहा,
जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो मेरा सिर्फ एक ही गोल था कि टीम इंडिया के लिए खेलना है.
रियान पराग का आईपीएल 2024 में गरजा बल्ला
मालूम हो कि बीते कई सालों से रियान पराग ना सिर्फ आईपीएल में बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी रनों का अंबार लगा रहे थे. आईपीएल 2024 सीजन में रियान ने 15 मैचों में 573 रन बनाए और इस दौरान उनका 52 का औसत रहा. जबकि रियान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 84 रनों की नाबाद बेस्ट पारी खेली. इसके अलावा रियान आईपीएल में 144 मैचों में 4038 रन बना चुके हैं और उनके नाम चार विकेट भी दर्ज हैं.
घरेलू क्रिकेट में भी किया धमाल
रियान पराग के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो वह असम के लिए अभी तक 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 1798 रन बना चुके हैं. जबकि 49 लिस्ट ए यानि वनडे मैचों में उनके नाम 1720 रन दर्ज हैं. इसके अलावा 114 टी20 मैचों में उनके नाम 2616 रन दर्ज हैं. अब रियान पराग अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया में स्थान पक्का करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-