रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 (Team India World Cup 2023) में धमाकेदार आगाज किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ना सिर्फ कप्तानी बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं. जिससे टीम इंडिया ने अभी तक खेले गए तीनो मैचों में तीन जीत दर्ज कर डाली. रोहित ने इस दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ जहां शतक जड़ा. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी 86 रनों की पारी खेलकर मैच को हल्का कर डाला था. इस तरह रोहित की कप्तानी और उनकी बैटिंग को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने बड़ा बयान दे डाला है.
रोहित ने खुद को साबित किया
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने रोहित शर्मा पर बात करते हुए अपना वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. हफीज ने कहा कि जब आप कप्तानी करते हैं तो ये क्रेडिट नहीं बल्कि जिम्मेदारी लेने वाला जोन होता है. जहां पर रोहित शर्मा ने ये दिखाया कि मैं किसी से तभी डिमांड कर सकता हूं. जब मैं खुद करके दिखाऊंगा. ऐसा नहीं हो सकता कि मैं खुद उस जोन में खेलूं, जिसकी आधुनिक क्रिकेट में जरूरत नहीं है. इससे मैं बाकी 10 को क्या जवाब दूंगा क्योंकि बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं हैं. या फिर उनके पास दिमाग नहीं है. वह सभी तब तक वही काम नहीं करेंगे, जब तक मैं खुद करके नहीं दिखाऊंगा.
रोहित शर्मा कमाल हैं
हफीज ने आगे कहा कि मेरे ख्याल से रोहित शर्मा ने जिस तरह से खुद को आधुनिक क्रिकेट के हिसाब से ढाला और वर्ल्ड कप से पहले वह ऐसा काम करते आए हैं. मेरे विचार से हो सकता है कि रोहित शर्मा का ये आखिरी वनडे टूर्नामेंट हो लेकिन इसके बावजूद जिस तरह से पूरी टीम उन्हें बैक करती है और जिस तरह से वह कप्तानी निभा रहे हैं. ये सब वाकई कमाल है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में जीत का चौका लगाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-