जसप्रीत बुमराह ने भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले से साबित कर दिया कि क्यों वे दुनिया के सबसे तगड़े बॉलर हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में चार ओवर में केवल 14 रन देकर तीन विकेट लिए और टीम इंडिया को 119 जैसे मामूली स्कोर के बावजूद जीत दिला दी. जसप्रीत बुमराह ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के विकेट लिए और पाकिस्तान के सपने चकनाचूर कर दिए. उनकी बॉलिंग इतनी कमाल की थी कि मैच के बाद रोहित शर्मा ने उनके बारे में कमेंट करने से मना कर दिया. आगे जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा.
रोहित शर्मा से मैच के बाद बुमराह को लेकर पूछा गया तो जवाब दिया कि वह लगातार ताकतवर हो रहा है. वह उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा. हम चाहते हैं कि वर्ल्ड कप के आखिर तक वह ऐसा ही माइंडसेट रखे. वह गेंद के साथ जीनियस हैं. रोहित ने भारत के बाकी गेंदबाजों की भी सराहना की और कहा कि उन्हें भी क्रेडिट जाता है. उन्होंने भी कमाल की बॉलिंग की है.
बुमराह इस टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच बने. आयरलैंड के खिलाफ भी वे ही नायक थे. तब उन्होंने छह रन देकर दो विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: मोहम्मद रिजवान शॉट खेलते हुए निकले तो मोहम्मद सिराज ने मारी बॉल, कराह उठा पाकिस्तानी बल्लेबाज, देखिए Video
Rishabh Pant: ऋषभ पंत के तीन कैच छूटे, एक बार स्टंप्स बचे, फिर लगाई चौकों की हैट्रिक, पाकिस्तान के सामने बने 'खतरों के खिलाड़ी'
T20 World Cup 2024, IND vs PAK : 51 गेंद में 30 रन बनाकर 7 विकेट खोने से टीम इंडिया का बुरा हाल, पाकिस्तान के सामने पहली बार नाम हुआ ये घटिया रिकॉर्ड