T20 World Cup: राहुल द्रविड़ के कोच पद छोड़ने पर रोहित शर्मा हो गए इमोशनल, बोले- मैंने मनाने की कोशिश की लेकिन...

T20 World Cup: राहुल द्रविड़ के कोच पद छोड़ने पर रोहित शर्मा हो गए इमोशनल, बोले- मैंने मनाने की कोशिश की लेकिन...
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़.

Story Highlights:

राहुल द्रविड़ 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने थे.

राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पद से हट जाएंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच पद पर बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की थी. लेकिन वह नहीं माने. रोहित ने इमोशनल जवाब देते हुए कहा कि वह द्रविड़ को लेकर और कुछ नहीं कह पाएंगे. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के साथ खत्म हो रहा है. वे 2021 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे. उसी वक्त रोहित शर्मा भी स्थायी कप्तान बने थे. दोनों की अगुआई में भारत ने अच्छा खेल दिखाया और 2022 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला तो 2023 वर्ल्ड कप में फाइनल का सफर पूरा किया. इनके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भी साथ थे.

रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच से पहले द्रविड़ को लेकर पूछे जाने पर कहा,

मैंने निजी तौर पर उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन निश्चित रूप से बहुत सी चीजें हैं जिन्हें उन्हें देखना है. लेकिन निजी तौर पर मुझे उनके साथ काम करते हुए मजा आया. मुझे भरोसा है कि बाकी के खिलाड़ी भी यही कहेंगे. उनके साथ काम करना शानदार रहा. और मैं कुछ नहीं कहूंगा. 

 

 

जब मैंने आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था तब वह मेरे पहले इंटरनेशनल कप्तान थे. जब मैं टेस्ट टीम में आ रहा था तब मैंने उन्हें खेलते हुए देखा. वह हमारे लिए बड़े रोल मॉडल हैं. जब हम बड़े हो रहे थे तब उन्हें खेलते हुए देखते थे और हमें पता है कि उन्होंने क्या हासिल किया है. टीम को मुश्किल हालात से निकाला और वह इसी वजह से जाने जाते हैं. 

 

द्रविड़ के साथ आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने पर क्या बोले रोहित

 

रोहित और राहुल के दौर में भी भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. लेकिन कप्तान का कहना है कि मुख्य कोच का योगदान जोरदार रहा. उन्होंने कहा,

 

उन्होंने अपने पूरे करियर में गजब का निश्चय दिखाया है और जब वह कोच के तौर पर आए तो मैं उनसे यह सीखना चाहता था. यह बढ़िया रहा. बड़ी ट्रॉफी के अलावा हमने सभी बड़े टूर्नामेंट और सीरीज जीती. मुझे उनके साथ काम करते हुए मजा आया. वह पहले शख्स होते हैं जो कहते हैं कि हमें एक टीम के रूप में क्या चाहिए. चाहे कुछ भी हो जब वह आए तो हमने पूरा जोर लगाया.

 

ये भी पढ़ें

Lok Sabha Results: दो क्रिकेटर और फुटबॉलर ने जीता लोक सभा चुनाव, BJP उम्मीदवारों को दी मात, हॉकी और एथलेटिक्स के सूरमा हारे

IPL Bad Boy : विराट कोहली की RCB से खेलते हुए गया जेल, शराब की लत से तबाह हुआ करियर, बीमारी से हारने वाला जानें कौन है ये बैड बॉय?

Forgotten Heroes: कहां है शेन वॉर्न का वो बवंडर?  रफ्तार देख जिसे IPL में मिला नया नाम, जांच के लिए भारतीय गेंदबाज को जाना पड़ा था ऑस्‍ट्रेलिया