टीम इंडिया अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दो बैच में रवाना होगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि कर दी है. टीम इंडिया के दो बैच में रवाना होने के पीछे वजह आईपीएल है. दरअसल आईपीएल 2024 आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, जिसका फाइनल 26 मई को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पहला बैच 24 मई और दूसरा बैच आईपीएल फाइनल यानी 26 मई के बाद रवाना होगा. भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में अपने अभियान का आगाज करेगी.
जय शाह ने बताया कि 24 मई को पहले बैच में वो खिलाड़ी अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे, जिनकी टीमें आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएंगी. वो खिलाड़ी कोचिंग स्टाफ के साथ पहले बैच में रवाना होंगे. यानी इसका मतलब है कि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ी पहले बैच में जाएंगे, क्योंकि उनकी टीम मुंबई इंडियंस लीग से बाहर हो गई है. बाकी प्लेयर्स 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद रवाना होंगे.
प्लेयर्स के आराम पर क्या बोले जय शाह?
जय शाह ने लीग चरण में बाकी बचे मैचों के लिए उन खिलाड़ियों को आराम देने से इनकार कर दिया, जिनकी टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहना है कि आईपीएल उनके लिए अपने टी20 कौशल को निखारने का बेहतरीन मौका है. शाह ने कहा-
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें-
Exclusive: टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर आई बड़ी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला अब इस तरह होगा