बड़ी खबर : टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश शुरू करेगा BCCI, जय शाह को विदेशी कोच से भी गुरेज नहीं, कहा- राहुल द्रविड़ चाहें तो...

बड़ी खबर : टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश शुरू करेगा BCCI, जय शाह को विदेशी कोच से भी गुरेज नहीं, कहा- राहुल द्रविड़ चाहें तो...
भारतीय प्‍लेयर्स के साथ जय शाह और कोच राहुल द्रविड़ (दाएं से दूसरे)

Highlights:

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में हो जाएगा खत्‍म

पिछले साल बढ़ा था द्रविड़ का कार्यकाल

बीसीसीआई जल्‍द ही भारतीय टीम के नए हेड कोच की तलाश शुरू करेगा. बोर्ड नए कोच की तलाश के लिए जल्‍द ही विज्ञापन रिलीज करने वाला है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसका खुलासा कर दिया है. दरअसल अगले महीने टी20 वर्ल्‍ड कप के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्‍म हो जाएगा. ऐसे में बोर्ड ने नए कोच के बारे में विचार करना शुरू कर दिया है. 

 

द्रविड़ साल 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. उनका कॉन्‍ट्रेक्‍ट पिछले साल वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद खत्‍म हो गया था, मगर बोर्ड ने उनके साथ चर्चा करके उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया था. बोर्ड सचिव जय शाह का कहना है कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून तक ही है और वो चाहे तो फिर से आवेदन कर सकते हैं. जय शाह का कहना है कि द्रविड़ फिर से हेड कोच पद के लिए आवेदन करने के लिए स्‍वतंत्र हैं. इतना ही नहीं जय शाह ने ये भी साफ कर दिया है कि विदेशी कोच से भी कोई गुरेज नहीं है. क्रिकबज के अनुसार जय शाह ने कहा-

 

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून तक है. यदि वो फिर से आवेदन करना चाहते हैं, वो ऐसा करने के लिए स्‍वतंत्र हैं.


 

विदेशी कोच से भी गुरेज नहीं

बीसीसीआई सचिव ने बताया कि कोचिंग स्‍टाफ के बाकी मेंबर्स जैसे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच का चयन नए कोच के परामर्श के बाद किया जाएगा. विदेशी कोच के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा-

 

हम यह तय नहीं कर सकते कि नया कोच भारतीय होगा या विदेशी. यह CAC पर निर्भर करेगा और हम एक ग्‍लोबल बॉडी हैं.

 

बीसीसीआई सचिव ने इस तरफ भी इशारा किया है कि बोर्ड विभिन्‍न फॉर्मेट के लिए अलग अलग कोचों पर विचार करने की संभावना नहीं है. उन्‍होंने इसकी भी पुष्टि कर दी है कि नए कोच को नियुक्ति लंबी अवधि के लिए होगी और वो शुरुआती तीन साल की अवधि के लिए नियुक्‍त होंगे. 

 

ये भी पढ़ें-

केएल राहुल को किस बात पर पड़ी थी LSG के मालिक से सरेआम डांट? बवाल मचने के बाद सामने आई वजह‍

विराट कोहली के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, दुनिया में पहली बार किसी बल्‍लेबाज ने किया ऐसा कमाल, RCB स्‍टार की उपलब्धि में तीन टीमों का हाथ

विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट और स्पिन के सामने कमजोरी पर दिया करारा जवाब, बोले- मुझे जोखिम लेने...