WTC Final: मुकाबले से ठीक पहले नेट्स में घायल हुए रोहित शर्मा, अंगूठे में लगी चोट, छोड़नी पड़ी ट्रेनिंग

WTC Final: मुकाबले से ठीक पहले नेट्स में घायल हुए रोहित शर्मा, अंगूठे में लगी चोट, छोड़नी पड़ी ट्रेनिंग

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) शुरू होने में बस कुछ ही घंटे का समय बाकी है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया का कप्तान चोटिल हो गया है. रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) को नेट्स में ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी. रोहित के अंगूठे में चोट लगी है. चोट लगते ही तुरंत टीम इंडिया का फिजियो हाल जानने के लिए मैदान पर पहुंच गया. हालांकि रोहित ने इसके बाद अंगूठे पर बैंडेज लगाया और वापस नेट्स में अभ्यास के लिए चले गए. हालांकि अब फैंस के बीच चिंता बढ़ गई है कि रोहित पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं.

 

वापस नेट्स में लौटे रोहित


रोहित ऑप्शनल अभ्यास सेशन के दौरान ट्रेनिंग करने के लिए नेट्स में उतरे थे. रोहित थ्रोडाउन्स का सामना कर रहे थे. इसी दौरान एक शॉट खेलने के दौरान उनका अंगूठा चोटिल हो गया. बता दें कि कुछ दिन पहले भी रोहित शर्मा चोटिल हुए थे. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि, रोहित पूरी तरह ठीक हैं और वो फाइनल में हिस्सा लेंगे.

 

वहीं गिल को लेकर रोहित ने कहा, "जिस तरह से शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहा है. उसे किसी तरह की सलाह की जरूरत नहीं है. वह काफी देर तक बल्लेबाजी करके शतक जमाना चाहता है. हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि वह क्रीज पर जम जाए और बड़ी पारी खेले. उसका आत्मविश्वास गजब का है."

 

ये भी पढ़ें:

MS Dhoni Farming : धोनी के फार्म में सबसे ज्यादा उगता है ये फल, बताया क्रिकेट और किसानी में कौन सा काम ज्यादा मुश्किल

Ind vs Aus WTC Final: टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप फाइनल में कैसी हो भारत की प्लेइंग इलेवन? जानिए तीन विश्व विजेताओं की राय