MS Dhoni Farming : धोनी के फार्म में सबसे ज्यादा उगता है ये फल, बताया क्रिकेट और किसानी में कौन सा काम ज्यादा मुश्किल

MS Dhoni Farming : धोनी के फार्म में सबसे ज्यादा उगता है ये फल, बताया क्रिकेट और किसानी में कौन सा काम ज्यादा मुश्किल

आईपीएल 2023 का खिताब अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को जिताने के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Farming) घर वापस लौट चुके हैं. इसी बीच धोनी का एक इंटरव्यू क्रिकेट नहीं बल्कि उनके खेती के काम को लेकर वायरल हो रहा है. जिसमें धोनी ने क्रिकेट और फार्मिंग की तुलना करते हुए बताया कि कौन सा काम ज्यादा मुश्किल है. जबकि उनके फार्म में कौन सा फल सबसे ज्यादा उगता है. इसके बारे में भी बताया है. 

 

तरबूज सबसे ज्यादा उगता है 


धोनी ने आगे कहा, "लोगों का ऐसा मानना है कि जब भी आप खेती की शुरुआत करते हो तो सबसे पहले तरबूज लगाना चाहिए. क्योंकि ये शुभ होता है. इसलिए ये सबसे अधिक उगता है. फिर हमने पपीता और कई फलों के पेड़ लगाए. जिसमें सेब, ड्रैगन फ्रूट, हल्दी और अदरक ये सभी शामिल हैं. हमने जहां भी रास्ते बनाए हैं. उसके दोनों तरफ आम के पेड़ लगाए हैं."

ये भी पढ़ें :- 

WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में आया इंग्लैंड का 'चाणक्य', भारत को हराने के लिए खेलेगा 'माइंडगेम'

Ajinkya Rahane : क्या WTC Final मुकाबले के बाद अजिंक्य रहाणे हो जाएंगे टीम इंडिया से बाहर, कोच द्रविड़ ने कही बड़ी बात