रोहित शर्मा अकेले नहीं मनाना चाहते वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न, जानिए अपनी खुशी में शामिल होने के लिए किसे बुलावा भेजा

रोहित शर्मा अकेले नहीं मनाना चाहते वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न, जानिए अपनी खुशी में शामिल होने के लिए किसे बुलावा भेजा
फ्लाइट में मस्‍ती के मूड में रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा वर्ल्‍ड चैंपियन बनने का जश्‍न अकेले नहीं मनाना चाहते

रोहित जिनके साथ जश्‍न मनाना चाहते हैं, उन्‍हें बुलावा भेज दिया है

रोहित शर्मा की वर्ल्‍ड चैंपियन टीम दिल्‍ली पहुंच गई है. पूरी टीम के चेहरे पर जीत की खुशी साफ नजर आ रही है. वर्ल्‍ड चैंपियंस का जश्‍न भी बरकरार है, मगर रोहित अकेले टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनने का जश्‍न नहीं बनाना चाहते. टीम इंडिया और उनकी खुशी में शामिल होने के लिए रोहित ने जिन्‍हें बुलावा भेजा है, उनके साथ मिलकर वो जश्‍न मनाना चाहते हैं. भारतीय टीम 16 घंटे के सफर के बाद बारबाडोस से दिल्‍ली पहुंची. 

इस सफर के दौरान कप्‍तान रोहित ने टीम के साथ फ्लाइट में ऐतिहासिक जीत का जश्‍न मनाया. टीम इंडिया के दिल्‍ली पहुंचते ही पूरा देश जश्‍न में डूबा हुआ है. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही रोहित ने इंतजार कर रहे फैंस को चमचमाती ट्रॉफी दिखाई और फिर होटल के लिए रवाना हो गए. जहां थोड़ा आराम करके वो वहां से पीएम नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे. पीएम से मुलाकात के बाद रोहित अपने वर्ल्‍ड चैंपियंस के साथ मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां रोहित ने पहले ही इस खुशी में शामिल होने के लिए बुलावा भेज दिया था.

फैंस को भेजा बुलावा

 

हम इस खास पल का आप सभी के साथ जश्न मनाना चाहते हैं. इसलिए इस जीत का जश्न चार जुलाई को शाम पांच बजे से मरीन ड्राइव और वानखेडे में विक्ट्री परेड के साथ मनाते हैं.

 

ये भी पढे़ं

Virat Kohli Medal: विराट कोहली ने भारत लौटते ही इस खास शख्स को पहनाया अपना टी20 वर्ल्ड कप 2024 मेडल

होटल के बाहर जमकर नाचे रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव, ढोल की ताल पर वर्ल्‍ड चैंपियंस का स्‍पेशल भांगड़ा, Video

इनसाइड स्‍टोरी: 16 घंटे की फ्लाइट में क्‍या कुछ हुआ, वर्ल्‍ड चैंपियंस ने कैसे मनाया जश्‍न, इस खबर में सब मिलेगा