IPL 2023: जीत के बाद इशान- रोहित ने जमकर मनाया जश्न, लाइव VIDEO से जहीर खान को भी लपेटा

IPL 2023: जीत के बाद इशान- रोहित ने जमकर मनाया जश्न, लाइव VIDEO से जहीर खान को भी लपेटा

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को वानखेड़े के मैदान पर हरा दिया है. वेंकटेश अय्यर के शतक के बावजूद कोलकाता ये मुकाबला जीत नहीं पाई. मुंबई के लिए ये स्पेशल जीत थी क्योंकि टीम ने हरमनप्रीत एंड कंपनी को ट्रिब्यूट देने के लिए WPL सीजन जीत वाली जर्सी पहनी थी. इस मौके पर टीम ने वानखेड़े के मैदान पर 19000 युवा लड़कियों को मैच देखने के लिए बुलाया था. कोलकाता पर जीत के बाद मुंबई ने धांसू अंदाज में जश्न मनाया और पूरे मैदान पर घूमकर फैंस का शुक्रिया अदा किया. इसी बीच इशान किशन और रोहित ने लाइव वीडियो कर रहे जहीर को भी इसमें शामिल कर लिया.

 

जहीर के साथ भी किया मजाक


बता दें कि केकेआर पर 6 विकेट के जीत के साथ, मुंबई ने आईपीएल 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है. इस खास मौके पर खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस यूनिट, कोचिंग स्टाफ और टीम की मालकिन ने वानखेड़े स्टेडियम का चक्कर लगाया. ऐसे में मुंबई की कोचिंग स्टाफ से जुड़ चुके जहीर खान, पार्थिव पटेल और दूसरे पूर्व खिलाड़ी जियो सिनेमा के लिए वीडियो कर रहे थे.

 

 

 

मुंबई के खिलाड़ी जैसे ही जहीर के पीछे से गुजरे, रोहित और इशान ने इंटरव्यू को हाइजैक कर लिया और जहीर को अपने साथ लेकर जश्न मनाने लगे. इसे देख प्रेजेंटर पार्थिव पटले भी हंसने लगे. और इसके बाद उन्हें अकेले शो आगे बढ़ाना पड़ा. हालांकि कुछ देर बाद दोनों साथ आ गए.

 

5 विकेट से जीती मुंबई


बता दें कि मुंबई की जीत से टीम को राहत भी मिली है खासकर सूर्यकुमार यादव की फॉर्म वापसी से. रोहित की गैरमौजूदगी में सूर्य ने टीम की कमान संभाली लेकिन बाद में रोहित इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में आ गए. सूर्य ने 25 गेंद पर 43 रन ठोके. और इस तरह टीम ने 186 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इशान ने टीम के लिए जीत की नींव रखी और 25 गेंद पर 58 रन ठोके. इस तरह मुंबई ने अंत में 17.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन ठोककर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023:'आराम से विकेट तक गया और...' सूर्यकुमार यादव ने बताया KKR के खिलाफ कैसे हासिल की फॉर्म

दिल्ली कैपिटल्स में लगातार 5 हार के बाद हंगामा, कोचिंग स्टाफ पर गिरेगी गाज! रिकी पोंटिंग का भविष्य अधरझूल में