रोहित शर्मा ने बताया जसप्रीत बुमराह भारत-श्रीलंका सीरीज से ठीक पहले दोबारा चोटिल कैसे हुए, देखिए वीडियो
Advertisement
Mon - 09 Jan 2023
Advertisement
जसप्रीत बुमराह भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज से ठीक एक दिन पहले बाहर हो गए. उनकी कमर की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई इस वजह से उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बाहर करने का फैसला लिया. अब इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बयान भी आया है. इसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर विस्तार से अपडेट दी. उन्होंने बताया कि किस तरह फिर से चोट उभर आई और क्यों उन्हें सीरीज से बाहर रखने का फैसला लिया गया. रोहित ने बताया कि बुमराह की पीठ में जकड़न आ गई थी. इस वजह से वे सीरीज से बाहर हो गए. भारतीय तेज गेंदबाज करीब तीन महीने से पीठ की चोट से जूझ रहा है और क्रिकेट से दूर है. इसी वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए.
रोहित शर्मा ने गुवाहाटी वनडे से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'यह काफी बदकिस्मत मामला है. वह बेचारा पूरे समय एनसीए में कड़ी मेहनती कर रहा था. जब उसने अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर ली और बॉलिंग करने लग गया तब पिछले दो दिनों में यह घटना हुई. उसे अपनी पीठ में थोड़ी जकड़न महसूस हुई. यह बड़ी दिक्कत नहीं है. केवल जकड़न ही है. और जब बुमराह कुछ भी कहता है तो हमें पूरी सावधानी बरतनी होती है. हमने ऐसा ही किया.'
रोहित ने बताया कि बुमराह नेट्स में बॉलिंग कर रहे थे और वापसी के लिए तैयार थे लेकिन उनको लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा सकती है. उन्होंने कहा, 'हमें लगा कि उसे सीरीज से बाहर करना सही रहेगा तो वही किया. जब हमने उसे टीम में चुना था तब वह वर्कलोड पूरा करने की प्रक्रिया में था. वह नेट्स में बॉलिंग कर रहा था. तभी उसे जकड़न महसूस हुई. हमें उसका ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले उसे बड़ी चोट लगी थी.'
जुलाई 2022 में लगी थी चोट
बुमराह को 3 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था. बीसीसीआई ने कहा था कि एनसीए ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है. वे जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. फिर 9 जनवरी को जानकारी आई कि बुमराह वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए. इस वजह से वे गुवाहाटी नहीं पहुंचे. बुमराह को जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे पर पीठ में चोट लगी थी. फिर अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान फिर से चोटिल हो गए थे. तब से क्रिकेट मैदान से दूर हैं.
Advertisement